नई दिल्ली: नजफगढ़ थाना की पुलिस टीम ने मुस्कान स्कीम के तहत एक 3 साल की लापता बच्ची को सुरक्षित उसके माता-पिता के पास वापस पहुंचाया. डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार, नजफगढ़ पुलिस को अर्जुन पार्क के सोम बाजार ए ब्लॉक से एक 3 साल की लापता बच्ची के बारे में जानकारी मिली. जिसके बाद नजफगढ़ थाने में मामला दर्ज किया गया . नजफगढ़ एसएचओ की देखरेख में पीएसआई डिंपी गुलिया, लेडी कॉन्स्टेबल ममता और कॉन्स्टेबल सुरेंद्र की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस टीम ने बच्ची से बात की लेकिन वह अपने घर का पता नहीं बता पाई.
ये भी पढ़ें:-AIIMS में पहली बार ब्लू बेबी सिंड्रोम का सफल ऑपरेशन, जानें क्या होती है ये बीमारी?
पुलिस टीम ने अनाउंसमेंट करने के साथ आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करनी शुरू की और बच्ची की फोटोग्राफ सोशल मीडिया ग्रुप में भी डाली गई. इसके साथ ही अलग-अलग पुलिस स्टेशन में बच्ची की इंफॉर्मेशन साझा की गई, जिसके बाद पुलिस ने आखिरकार बच्ची के माता पिता को ट्रेस कर लिया और फिर बच्ची को उनके हवाले कर दिया गया.