नई दिल्लीः करोना महामारी के बीच दिल्ली पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आ रहा है. दिल्ली पुलिस कभी ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाकर लोगों की जान बचा रही है, तो कभी कोरोना डेथ पेशेंट का अंतिम संस्कार करवा रही है.
वहीं गरीबों के बीच जाकर खाना और फूड पैकेट भी बांट रही है. ऐसा ही एक तस्वीर दिल्ली देहात के नजफगढ़ पुलिस की सामने आई है, जिसमें 'पुलिस अंकल' झुग्गी में रह रहे बच्चों को दूध-बिस्किट और मास्क बांट रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः-द्वारका डीसीपी ऑफिस के पुलिसकर्मियों ने बांटे खाने के पैकेट
बता दें कि नजफगढ़ के साईं बाबा मंदिर के सामने काफी संख्या में लोग झुग्गी में रहते हैं. मेहनत मजदूरी करके रोजी-रोटी कमाते हैं. वहीं लॉकडाउन के दौरान काम बंद होने के कारण उनकी हालत ठीक नहीं है.