नई दिल्लीः लॉकडाउन के दौरान जहां नजफगढ़ पुलिस ने 70 दिनों तक गरीब और जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाया. वहीं, अब अनलॉक फेस वन में पुलिस टीम सड़कों पर तैनात हो चुकी है और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर लगाम लगा रही है. इसी कड़ी में नजफगढ़ एसएचओ सुनील कुमार की देख-रेख में दिल्ली गेट पर वाहनों की चेकिंग की गई.
देखा जाए तो दिल्ली में लगातार गर्मी बढ़ती जा रही है. इसके बावजूद पुलिसगर्मी गर्मी की परवाह ना करते हुए दिनभर पिकेट ड्यूटी पर तैनात रहते हैं. ताकि कोई वाहन चालक नियमों का उल्लंघन ना करें और कोरोना वायरस के प्रसार को भी रोका जा सके.
संदिग्ध गतिविधियों पर भी नजर
बता दें कि बदमाश लूट और झपटमारी की वारदातों को अंजाम देने के लिए उन इलाकों को चुनते हैं, जहां उसे पुलिस का डर ना हो. इसलिए नजफगढ़ पुलिस अलग-अलग जगहों पर पिकेट लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रही है और संदिग्ध गतिविधियों पर भी नजर रख रही है.