नई दिल्ली: देश में अनलॉक वन में बदमाशों के हौसले और भी बुलंद हो गए है. इसी कड़ी में नजफगढ़ थाने की पुलिस टीम ने एक बदमाश से पूछताछ के बाद हथियारों के सप्लायर को गिरफ्तार किया है.
पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद
डीसीपी एन्टो अल्फोंस ने बताया कि एसएचओ सुनील कुमार की देखरेख में कॉन्स्टेबल करण और दीपक ने पेट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान बीडीओ ऑफिस के पास से एक बदमाश को गिरफ्तार किया था, जिसकी पहचान राकेश के रूप में हुई थी. इसके पास से एक पिस्टल और छह जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे.
छापेमारी कर गिरफ्तारी
इसके बाद पुलिस राकेश से पूछताछ करते हुए उस व्यक्ति का पता लगाने में जुटी हुई थी जिससे उसने हथियार खरीदा था. लगातार पूछताछ के बाद राकेश ने संदीप नाम के एक शख्स के बारे में पुलिस को जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर संदीप को गिरफ्तार कर लिया.
पहले भी रहा आपराधिक इतिहास
डीसीपी ने बताया कि संदीप प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है और इसका अपराधिक इतिहास भी रह चुका है. फिलहाल, पुलिस ने नजफगढ़ थाने में संदीप पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की छानबीन शुरू कर दी है.