नई दिल्ली: दीपावली से पहले दिल्ली ग्रामीण क्षेत्र के नजफगढ़ मार्केट में खूब रौनक नजर आ रही है. हर तरफ साजो-सामान की छोटी-बड़ी दुकानें गांव के लोगों को दीपावली की रौनक का अहसास दिला रही हैं. यहां के मार्केट में दीपावली की सजावट के लिए छोटे से बड़े हर तरह के सामान उपलब्ध हैं.
यहां के सोमबाजार मार्केट के प्रेसिडेंट भारत बजाज का कहना है कि ऑनलाइन खरीदारी के जमाने में भी फेस्टिवल सीजन में फिजिकली खरीददारी का आनंद ही अलग होता है. मार्केट में आप अपने सामने प्रोडक्ट्स को देख व परखकर खरीदारी करते हैं जबकि ऑनलाइन में सिर्फ फोटो देखकर चूज करते हैं. मार्केट की सजावट तभी रंग लाती है जब लोग बाजार में आकर खरीदारी करते हैं.
ये भी पढ़ें: Diwali 2023: दिवाली पर नहीं मिल रहे पंडित जी, तो ऐसे करें लक्ष्मी-गणेश जी की पूजा, जानिए विधि व मंत्र
नजफगढ़ मार्केट व्यापार मंडल के अध्यक्ष हरेंद्र सिंघल ने बताया कि यहां की मार्केट में सुई से लेकर लग्जरी गाड़ियां तक मिलती हैं. इसलिए चाहे फेस्टिवल सीजन हो या शादी के सीजन में खरीददारी की बात, नजफगढ़ की मार्केट द्वारका मोड़ के बाद और हरियाणा बॉर्डर तक के बीच में आने वाले 40 से 50 गांव के लाखों लोगों की पसंद बन गई है. यहां हर तरह के सामान उचित रेट पर उपलब्ध रहते हैं.
यहां के एक दुकानदार पंकज ढींगड़ा का कहना है कि गांव ही नही दर्जनों कालोनियों के लोग भी यहां खरीददारी करने के लिए आते हैं. लोकल दुकानों से ग्राहकों का उधारी भी चलता है, लेकिन ऑनलाइन में यह सुविधा उपलब्ध नहीं रहती है. नजफगढ़ के आसपास के प्रमुख गांवों में मित्राऊ, सुरहेरा, उजवा, मुंडेला, बाबा हरिदास नगर, दिचाऊ, राब्ता, दीनपुर, छावला, खड़खड़ी, घुम्मनहेरा, ढांसा, खैरा, गोयला डेयरी गांव इत्यादि शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Dhanteras 2023: सोने के हर प्रोडक्ट पर अलग-अलग है GST रेट, धनतेरस पर खरीदने से पहले जानें सबकुछ