ETV Bharat / state

Najafgarh: घरों को तोड़ने का चिपका नोटिस, लोगों में डर और आक्रोश - इंदिरा पार्क के दिचाऊं वार्ड

नजफगढ़ (Najafgarh) के इंदिरा पार्क के दिचाऊं वार्ड (Indira Park Dichaon Ward) में दिल्ली सरकार (Delhi Government) के आदेश पर 22 जून को होने वाले डेमोलिशन को लेकर लोग डरे हुए हैं. इसको लेकर विरोध भी कर रहे हैं.

घरों को तोड़ने का चिपका नोटिस
घरों को तोड़ने का चिपका नोटिस
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 11:03 PM IST

नई दिल्लीः नजफगढ़ (Najafgarh) के इंदिरा पार्क के दिचाऊं वार्ड (Indira Park Dichaun Ward) में दिल्ली सरकार (Delhi Government) आदेश पर 22 जून को होने वाले डेमोलिशन को लेकर लोग डरे हुए हैं. इसको लेकर विरोध भी कर रहे हैं. उनका कहना है कि घर के बदले घर दिया जाए, नहीं तो यहां से नहीं हटेंगे.

दरअसल, दो दिनों पहले यहां नोटिस चिपकाकर लोगों को 22 जून तक घरों को खाली करने का निर्देश दिया गया है. इसके बाद घरों को तोड़ने की बात कही गई है. लोगों ने बताया कि वो 20 सालों से यहां रह रहे हैं. अब अचानक सरकार फैक्ट्री वालों के फायदे के लिए, इन्हें यहां से बेघर करना चाह रही है. इस इलाके में तकरीबन 25 घर हैं और 250 के आसपास लोग यहां रहते हैं. उन्हें, अब बेघर होने का डर सता रहा है. इन लोगों का कहना है कि ये जमीन और घर इनका है. इसे वो किसी भी हाल में नहीं छोड़ेंगे. इसके लिए ये लोग जान भी देने को तैयार हैं.

घरों को तोड़ने का चिपका नोटिस


एक बुजुर्ग ने बताया कि बहुत ही मुश्किलों से घर को बनाया है. इसमें वह अपने परिवार के साथ रहते हैं. अब अचानक से सरकार, इनके घरों को तोड़ देगी, तो इस उम्र में वो कहां जाएंगे और कैसे घर बनाएंगे. सरकार को अगर इन जमीनों की जरूरत है, तो पहले इन्हें किसी जगह घर-फ्लैट दिया जाए. इसके बाद ही ये लोग यहां से जाएंगे. उन्हें घर नहीं मिलेगा, तो वैसे भी वो सड़क पर आ जाएंगे, जहां उनके भूखों मरने की नौबत आ जायेगी.

ये भी पढ़ें-नजफगढ़: 5 लाख लीटर के सम्पवेल पर राजनीति से जनता परेशान!

नई दिल्लीः नजफगढ़ (Najafgarh) के इंदिरा पार्क के दिचाऊं वार्ड (Indira Park Dichaun Ward) में दिल्ली सरकार (Delhi Government) आदेश पर 22 जून को होने वाले डेमोलिशन को लेकर लोग डरे हुए हैं. इसको लेकर विरोध भी कर रहे हैं. उनका कहना है कि घर के बदले घर दिया जाए, नहीं तो यहां से नहीं हटेंगे.

दरअसल, दो दिनों पहले यहां नोटिस चिपकाकर लोगों को 22 जून तक घरों को खाली करने का निर्देश दिया गया है. इसके बाद घरों को तोड़ने की बात कही गई है. लोगों ने बताया कि वो 20 सालों से यहां रह रहे हैं. अब अचानक सरकार फैक्ट्री वालों के फायदे के लिए, इन्हें यहां से बेघर करना चाह रही है. इस इलाके में तकरीबन 25 घर हैं और 250 के आसपास लोग यहां रहते हैं. उन्हें, अब बेघर होने का डर सता रहा है. इन लोगों का कहना है कि ये जमीन और घर इनका है. इसे वो किसी भी हाल में नहीं छोड़ेंगे. इसके लिए ये लोग जान भी देने को तैयार हैं.

घरों को तोड़ने का चिपका नोटिस


एक बुजुर्ग ने बताया कि बहुत ही मुश्किलों से घर को बनाया है. इसमें वह अपने परिवार के साथ रहते हैं. अब अचानक से सरकार, इनके घरों को तोड़ देगी, तो इस उम्र में वो कहां जाएंगे और कैसे घर बनाएंगे. सरकार को अगर इन जमीनों की जरूरत है, तो पहले इन्हें किसी जगह घर-फ्लैट दिया जाए. इसके बाद ही ये लोग यहां से जाएंगे. उन्हें घर नहीं मिलेगा, तो वैसे भी वो सड़क पर आ जाएंगे, जहां उनके भूखों मरने की नौबत आ जायेगी.

ये भी पढ़ें-नजफगढ़: 5 लाख लीटर के सम्पवेल पर राजनीति से जनता परेशान!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.