ETV Bharat / state

दिल्ली चुनाव 2020: नजफगढ़ गौशाला कमेटी ने दिया CA ललित गोयल को समर्थन, हुई पंचायत - दिल्ली विधानसबा चुनाव

नजफगढ़ विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी सीए ललित गोयल के समर्थन में रविवार को पंचायत हुई. गौशाला कमेटी ने इस पंचायत का आयोजन किया. इस दौरान ललित ने जनता से वोट देने की अपील की और लोगों से उन्हें जीत का आशीर्वाद मिला.

najafgarh gaushala committee organized panchayat in the support of CA lalit goyal
नजफगढ़ गौशाला कमेटी ने दिया CA ललित गोयल को समर्थन
author img

By

Published : Feb 2, 2020, 6:12 PM IST

नई दिल्ली: रविवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव में चल रहे दंगल में नजफगढ़ विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी सीए ललित गोयल के समर्थन में एक पंचायत की गई. ललित के समर्थन में गौशाला कमेटी ने पंचायत का आयोजन किया. इस मौके पर आसपास के गांव के स्थानीय लोग और कमेटी के सदस्य मौजूद रहें.

नजफगढ़ गौशाला कमेटी ने दिया CA ललित गोयल को समर्थन

नजफगढ़ गौशाला कमेटी ने पहनाई पगड़ी
नजफगढ़ गौशाला कमेटी के सभी सदस्यों ने सीए ललित गोयल को पगड़ी और फूल माला पहनाकर समर्थन दिया. साथ ही ललित गोयल को सभी कमेटी के सदस्यों ने जीत का आशीर्वाद दिया.

नजफगढ़ के विकास के लिए वोट की अपील
इस दौरान ललित गोयल ने नजफगढ़ के विकास के लिए जनता से वोट देने की अपील की. उन्होंने गौशाला कमेटी का समर्थन मिलने पर सभी को धन्यवाद दिया और 8 फरवरी को अपने चुनाव चिन्ह बैट पर बटन दबाने की सभी से अपील की.

नई दिल्ली: रविवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव में चल रहे दंगल में नजफगढ़ विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी सीए ललित गोयल के समर्थन में एक पंचायत की गई. ललित के समर्थन में गौशाला कमेटी ने पंचायत का आयोजन किया. इस मौके पर आसपास के गांव के स्थानीय लोग और कमेटी के सदस्य मौजूद रहें.

नजफगढ़ गौशाला कमेटी ने दिया CA ललित गोयल को समर्थन

नजफगढ़ गौशाला कमेटी ने पहनाई पगड़ी
नजफगढ़ गौशाला कमेटी के सभी सदस्यों ने सीए ललित गोयल को पगड़ी और फूल माला पहनाकर समर्थन दिया. साथ ही ललित गोयल को सभी कमेटी के सदस्यों ने जीत का आशीर्वाद दिया.

नजफगढ़ के विकास के लिए वोट की अपील
इस दौरान ललित गोयल ने नजफगढ़ के विकास के लिए जनता से वोट देने की अपील की. उन्होंने गौशाला कमेटी का समर्थन मिलने पर सभी को धन्यवाद दिया और 8 फरवरी को अपने चुनाव चिन्ह बैट पर बटन दबाने की सभी से अपील की.

Intro:दिल्ली में चल रहे चुनावी दंगल में नजफगढ़ विधानसभा में निर्दलीय प्रत्याशी CA ललित गोयल के समर्थन में नजफगढ़ गौशाला कमेटी ने एक पंचायत रखी जिस में आसपास के गांव से आये हुए सभी लोगो ओर गोशाला कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहे


Body:
नजफगढ़ गोशाला कमेटी ने पहनाई पगडी

नजफगढ़ गोशाला कमेटी के सभी सदस्यों ने CA ललित गोयल को पगड़ी और फूल माला पहनाकर समर्थन दिया और CA ललित गोयल को सभी गौशाला कमेटी के सदस्यों ने जीत का आशीर्वाद दिया


Conclusion:
CA ललित गोयल ने नजफगढ़ के विकास के लिए सभी से वोट मांगा गौशाला कमेटी का समर्थन मिलने पर सभी को धन्यवाद दिया और 8 फरवरी को अपने चुनाव चिन्ह बैट पर बटन दबाने की सभी से अपील की
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.