नई दिल्ली: दिल्ली के बदरपुर थाना क्षेत्र के मोलरबंद इलाके का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें मोटरसाइकिल चोरी की वारदात कैद हुई हैं. सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि कॉलोनी में घर के बाहर मोटरसाइकिल पार्क की गई है. तभी दो लड़के आते हैं और रेकी करते हैं. इसके बाद एक लड़का मोटरसाइकिल के लॉक को तोड़ने का प्रयास करता है.
इस दौरान गली के कुत्ते भोंकते भी नजर आ रहे हैं, लेकिन इस सबसे बेपरवाह दोनों चोर मोटरसाइकिल के लॉक को तोड़कर आराम से मोटरसाइकिल लेकर मौके से फरार हो जाते हैं. जानकारी के अनुसार, यह वारदात रविवार और सोमवार की दरमियानी रात की है. वहीं पूरी वारदात कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
पांडव नगर में ऑटो ड्राइव से लूटपाट करने वाला गिरफ्तार
पूर्वी दिल्ली कि पांडव नगर थाना की पुलिस टीम ने एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है. पूर्वी दिल्ली जिला की डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि 21 जुलाई की देर रात NH24 मदर डेयरी स्टैंड पर पर एक ऑटो ड्राइवर से लूटपाट का मामला सामने आया था. ऑटो ड्राइवर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. पुलिस को पता चला कि अर्जुन नाम का युवक इस लूटपाट में शामिल है. इसके बाद अर्जुन को संजय झील के पास से गिरफ्तार कर लिया गया.
अर्जुन ने बताया कि उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर ऑटो ड्राइवर से लूटपाट की थी. आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसे नशे की लत है. नशे की पूर्ति के लिए उसने अपने साथी के साथ मिलकर ऑटो चालकों को लूटा था. आरोपी के खिलाफ पहले से भी पांच अपराधिक मामले दर्ज है. फिलहाल पुलिस आरोपी के साथी की तलाश में जुटी है.
इसे भी पढ़ें: Delhi Crime: इंजीनियर के घर चोरों को नहीं मिला कीमती सामान तो लौटते वक्त दे गए 500 रुपए