नई दिल्ली: लूटपाट करने वाले लुटेरे नन्हें बच्चे तक को नहीं छोड़ रहे हैं. घर में घुसकर मोबाइल पर गेम खेल रहे बच्चे को कभी चकमा देकर, कभी बेवकूफ बनाकर तो कभी चाकू से डराकर उसका मोबाइल लूटकर फरार हो जाते हैं. ऐसा ही एक मामला सेंट्रल दिल्ली के आनंद पर्वत थाना इलाके में सामने आया है. यहां 10 साल का एक बच्चा अपने घर में मोबाइल पर गेम खेल रहा था. इसी दौरान एक बदमाश उसके पास पहुंचा और पता पूछने के बहाने उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गया.
मोबाइल छीने जाने से बच्चा रोने लगा और फिर उसने इसकी जानकारी घरवालों को दी. इस मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी सेंट्रल संजय कुमार सैन ने बताया कि इस वारदात के बारे में जानकारी रविवार दोपहर 1:00 बजे पुलिस को मिली है. जिसमें बताया गया कि आनंद पर्वत थाना इलाके के गुलशन चौक के पास स्थित एक घर में बच्चे से मोबाइल लूट लिया गया है. जब वह घर में अकेला था और मोबाइल पर गेम खेल रहा था. 25 साल की उम्र का एक शख्स उसके पहुंचा और पता पूछने लगा.
बच्चा उस शख्स की बातों में आकर बात करने लगा. इसी का फायदा उठाकर वह शख्स बच्चा के हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गया. बच्चे ने पुलिस को यह भी बताया कि मोबाइल लूटने के लिए उसने चाकू जैसा कोई नुकीला चीज दिखाकर डराया भी है, जब वह मोबाइल देने से मना किया तब. इस मामले में छानबीन के बाद पुलिस ने बच्चे की मां के बयान के आधार पर 392 आईपीसी के तहत एफ आई आर दर्ज कर ली है और जांच कर रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या वारदात वाली जगह के आसपास कोई सीसीटीवी भी लगा था.
ये भी पढ़ें : Neighbors Attacked with Knife: बॉल लगने पर बच्चे को डांटना बुजुर्ग को पड़ा भारी, पड़ोसियों ने किया चाकू से हमला