नई दिल्ली: लॉकडाउन 4.0 के संबंध में दिल्ली सरकार की गाइडलाइन जारी करते हुए बुधवार से ऑड-ईवन फार्मूले पर दुकानें खोलने के निर्देश दिए हैं यानी कुछ दुकानें एक दिन खुलेंगी तो दूसरे दिन बंद रहेंगी. वहीं इस फैसले को लेकर ज्यादातर व्यापारी सहमत नहीं हैं.
दुकानों पर नहीं हो सकता लागू
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि सरकार का ये फॉर्मूला सिर्फ गाड़ियों पर ही लागू हो सकता है. ये फॉर्मूला दुकानों पर नहीं लागू हो सकता. उन्होंने कहा कि इस ऑड-ईवन को लेकर दुकानदारों में असमंजस की स्थिति देखने को मिल रही है.
दोबारा से सीएम करें विचार
प्रवीन खंडेलवाल के मुताबिक बहुत से व्यापारी दिल्ली सरकार के इस ओड-ईवन फॉर्मूले से सहमत नहीं हैं. व्यापारियों में इस फॉर्मूले को लेकर भ्रम है कि किस दिन ऑड और किस दिन ईवन रहेगा. व्यापारियों की मांग है कि सरकार कोई और रास्ता अख्तियार करें, जिससे दिल्ली में भीड़-भाड़ भी कम हों और व्यापारी अपना काम भी शुरू कर सकें. दिल्ली के सरदार बाजार और कंटेनमेंट इलाके को छोड़ दें तो सभी जगह दुकानें खुल गई हैं. प्रवीन खंडेलवाल ने सीएम केजरीवाल से इसपर दोबारा से विचार करने की अपील की हैं.