नई दिल्ली: द्वारका सेक्टर 8 के पास राजनगर एक्सटेंशन के ओयो होटल में आग लगने से दो लोगों की मौत के बाद साउथ एमसीडी के चारों जोन में ओयो होटलों का सर्वे किया जा रहा है. जो लोग बिना लाइसेंस के होटल चला रहे थे उन्हें एमसीडी ने नोटिस दिया है और कुछ ओयो होटल सील कर दिये हैं. सबसे अधिक कार्रवाई नजफगढ़ जोन में की गई है. इस जोन में ही सबसे अधिक ओयो होटल है जो लंबे समय से बिना लाइसेंस के चल रहे थे.
पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट का कहना है कि हादसे के बाद साउथ, वेस्ट, सेंट्रल और नजफगढ़ जोन के पब्लिक हेल्थ ऑफिसरों को आदेश दिया गया था कि बिना लाइसेंस ओयो होटल चलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर सभी जोन के अधिकारियों ने अपने-अपने जोन में ओयो होटल्स की जांच की.
ये भी पढ़ें: जेल में हुई अंकित गुर्जर हत्याकांड की जांच करेगी सीबीआई, हाई कोर्ट का आदेश
पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारी का कहना है कि जांच के दौरान वेस्ट जोन में ज्यादातर गेस्ट हाउस पाए गए जिनमें सिर्फ 4-5 ही ओयो थे. नोटिस देने के बाद उन्होंने लाइसेंस के लिए आवेदन दिया है. एक ओयो होटल को सील करने की तैयारी की जा रही है. नजफगढ़ जोन में लगभग 40 ओयो होटल को सील किया गया है.