नई दिल्ली: दिल्ली के खान मार्केट में स्थित एक रेस्टोरेंट में बुधवार सुबह अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया और आसमान में काले गुब्बारे की तरह पूरा वातावरण धुंधला दिखाई देने लगा. घटना स्थल के आसपास काफी लोगों की भीड़ भी जमा हो गई. हालांकि स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर कंट्रोल रूम को दी. सूचना पाकर मौके पर अलग-अलग फायर स्टेशनों से आग बुझाने वाली चार गाड़ियां भेजी गई. इसके साथ आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस की टीम भी पहुंच गई.
दिल्ली फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आग रेस्टोरेंट के चिमनी और फॉल सीलिंग में फर्स्ट फ्लोर और दूसरे फ्लोर पर लगी थी. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. इस हादसे में किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है. साथ ही फायर डायरेक्टर ने कहा आग किस वजह से लगी इसके बारे में पता किया जा रहा है. वहीं इस पूरे मामले की छानबीन स्थानीय पुलिस कर रही है.
ये भी पढ़ें: Delhi Fire Alert: मौसम की आंख मिचौली के बीच रोजाना दिल्ली में 100 फायर कॉल, सेवा के लिए तत्पर अग्निवीर
इसके आलावे आग की सूचना पर मौके पर पहुंचे असिस्टेंट डिविजनल ऑफीसर राजेश शुक्ला ने बताया कि शुरुआती छानबीन में मौके पर पता चला कि आग वेंटिलेशन के पास से वायर से शुरू हुई थी. जो फैलती हुई आगे फर्स्ट और सेकंड फ्लोर के फॉल सीलिंग में पहुंच गई. हालांकि दमकल विभाग की कई गाडिय़ों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी से तरह से काबू पा लिया.
ये भी पढ़ें: Ghaziabad Fire: बीमार पति के पालनहार मैकेनिक पत्नी की दुकान में लगी आग, दुकान का सामान गायब