नई दिल्ली: द्वारका जिले की स्पेशल टास्क फोर्स की पुलिस ने हथियारों के बल पर लूट, स्नैचिंग और ऑटो लिफ़्टिंग जैसे कई मामलों में लिप्त रहे एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान गोपाल नगर, नजफगढ के हेमंत उर्फ लड्डू के रूप में हुई है.
डीसीपी द्वारका संतोष मीणा का कहना है कि पुलिस को एक महत्वाकांक्षी बदमाश के बारे में जानकारी मिली जो हथियारों के साथ छावला की तरफ से हथियार के साथ वारदात को अंजाम देने की नीयत से आने वाला है. जिसके बाद पुलिस ने ट्रैप लगाकर छावला की तरफ से आ रहे स्कूटी सवार बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: द्वारका: एक करोड़ की हेरोइन के साथ अफ्रीकी नागरिक गिरफ्तार
सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर एसटीएफ के इंस्पेक्टर पवन तोमर के नेतृत्व में एसआई विवेक मंडोला, एएसआई रंधावा, एएसआई अशोक, कॉन्स्टेबल आजाद और उनकी टीम ने धुलसिरस गांव के गंदा नाला के पास ट्रैप लगा कर छावला की तरफ से आ रहे स्कूटी सवार बदमाश को हिरासत में ले लिया. हालांकि पुलिस को देखते ही बदमाश ने भागने की कोशिश की पर सफल नहीं हो पाया. पुलिस टीम ने बदमाश के पास से एक देशी कट्टा और एक स्कूटी बरामद किया है.
ये भी पढ़ें: केकड़ा बताकर कछुए भेजे जा रहे थे थाईलैंड, कस्टम अधिकारियों ने पकड़ा
आरोपी ने एक दर्जन से भी ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया है और बाबा हरिदास नगर इलाके का घोषित बैड करेक्टर है. पूछताछ में उसने बताया कि उसने अपने साथी केतु कना से हथियार लिया था. पुलिस इस मामले में आगे की जांच में जुट हथियार के सप्लायर का पता लगाने की कोशिश में लग गयी है.