नई दिल्ली : कीर्ति नगर पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है, जो ऑनडिमांड गाड़ियों की चोरी करता था. यह शातिर वाहन चोर गाड़ियों को चुराने से पहले खरीदने वाले को गाड़ी की फोटो और वीडियो भेजता और पसंद आने पर उस गाड़ी की कीमत तय होती थी.
ये भी पढे़ं-शाहदराः चोरी की बाइक और मोबाइल के साथ बदमाश गिरफ्तार
पूछताछ के दौरान इस बदमाश ने बताया कि पुलिस से बचने के लिए ये अपने किराए के कमरे को कुछ ही दिनों में बदल लेता था. इस ऑटो लिफ्टर का नाम रमन है, जो गीता कॉलोनी का इनामी अपराधी भी है. पुलिस द्वारा पूछताछ में इसने बताया कि दहेज के मामले में ये तिहाड़ जेल में बंद हुआ था और वहीं इसकी मुलाकात ऑटोलिफ्टर गैंग से हुई और बाहर निकलने के बाद इसने वाहन चोरी शुरू कर दी.
ये भी पढे़ं-पुलिस ने कुख्यात वाहन चोर को किया गिरफ्तार
पुलिस को इसके कब्जे से एक पिस्टल और जिंदा कारतूस तो मिला है. साथ ही चोरी की 4 कार भी पुलिस ने बरामद की है. हालांकि पूछताछ में इसने वाहन चोरी की कई घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकारी है. लेकिन इसके पुलिस गिरफ्त में आने से लगभग डेढ़ दर्जन वाहन चोरी के मामले को सुलझाने का दावा किया है.
ये भी पढे़ं-गुलाबी बाग पुलिस ने वाहन चोर को पकड़ा, चोरी की स्कूटी बरामद