ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्ट: कच्छ कड़वा पाटीदार समाज ने डांडिया-गरबा पर लगाई रोक - banned dandiya and garba

कोरोना के कारण इस बार हर एक त्योहार बेरंग हो गए हैं. हर साल धूमधाम से नवरात्र में खेले जाने वाले डांडिया-गरबा पर भी कोरोना का असर देखने को मिला. दिल्ली के द्वारका के डाबड़ी इलाके में गुजरात कच्छ कड़वा पाटीदार समाज ने भी कोरोना के खतरे को देखते हुए डांडिया-गरबे का आयोजन पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया.

kachh kadva patidar samaj of dwarka delhi banned dandiya and garba due to corona
कच्छ कड़वा पाटीदार समाज ने डांडिया-गरबा पर लगाई रोक
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 4:30 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना संकट का असर इस बार हर एक त्योहार के रंग को फीका कर रहा है. ऐसा ही एक त्योहार नवरात्र हैं जिसमें लोग हर साल डांडिया-गरबा खेल कपर मनाते थे और 9 दिन माता की पूजा करत थे. हर साल द्वारका के डाबड़ी इलाके में गुजरात कच्छ कड़वा पाटीदार समाज धूमधाम से डांडिया के साथ पूजा का आयोजन करता था. इस बार कड़वा पाटीदार समाज ने आयोजन किया है, लेकिन इस बार फैसला लिया गया है कि ड्रॉ कूपन से एक परिवार से 2 व्यक्ति और 25 लोग पूजा-आरती में शामिल होंगे.

कच्छ कड़वा पाटीदार समाज ने डांडिया-गरबा पर लगाई रोक

एक घंटे तक चलेगी पूजा

कच्छ कड़वा पाटीदार समाज के अरविंद पटेल और जेठा भाई पटेल ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि कोविड-19 की गाइडलाइंस को पालन करते हुए कच्छ कड़वा पाटीदार समाज ने इस साल नवरात्र में फैसला लिया है कि ड्रॉ कूपन से एक परिवार से 2 व्यक्ति और 25 लोग पूजा-आरती में शामिल होंगे. अगले दिन दूसरे परिवार का नंबर आएगा. पूजा एक घंटे तक चलेगी. इस बार डांडिया-गरबा नहीं खेलने का फैसला लिया है.

डांडिया-गरबा नहीं खेलने का लिया फैसला

गुजरात कच्छ कड़वा पाटीदार समाज द्वारा हर साल शादीशुदा जोड़ों के लिए डांडिया-गरबा खेलने का आयोजन करते थे. समाज की वैष्णवी पटेल और रितु पटेल ने ईटीवी भारत को बताया कि उन्होंने माता से प्रार्थना की है कि देश को जल्द ही कोरोना से मुक्त कर दें. डांडिया गरबा खेलना बहुत अच्छा लगता है, लेकिन इस बार कोरोना के नियमों का पालन करते हुए डांडिया गरबा ना खेलने का पटेल समाज ने फैसला लिया.

नई दिल्ली: कोरोना संकट का असर इस बार हर एक त्योहार के रंग को फीका कर रहा है. ऐसा ही एक त्योहार नवरात्र हैं जिसमें लोग हर साल डांडिया-गरबा खेल कपर मनाते थे और 9 दिन माता की पूजा करत थे. हर साल द्वारका के डाबड़ी इलाके में गुजरात कच्छ कड़वा पाटीदार समाज धूमधाम से डांडिया के साथ पूजा का आयोजन करता था. इस बार कड़वा पाटीदार समाज ने आयोजन किया है, लेकिन इस बार फैसला लिया गया है कि ड्रॉ कूपन से एक परिवार से 2 व्यक्ति और 25 लोग पूजा-आरती में शामिल होंगे.

कच्छ कड़वा पाटीदार समाज ने डांडिया-गरबा पर लगाई रोक

एक घंटे तक चलेगी पूजा

कच्छ कड़वा पाटीदार समाज के अरविंद पटेल और जेठा भाई पटेल ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि कोविड-19 की गाइडलाइंस को पालन करते हुए कच्छ कड़वा पाटीदार समाज ने इस साल नवरात्र में फैसला लिया है कि ड्रॉ कूपन से एक परिवार से 2 व्यक्ति और 25 लोग पूजा-आरती में शामिल होंगे. अगले दिन दूसरे परिवार का नंबर आएगा. पूजा एक घंटे तक चलेगी. इस बार डांडिया-गरबा नहीं खेलने का फैसला लिया है.

डांडिया-गरबा नहीं खेलने का लिया फैसला

गुजरात कच्छ कड़वा पाटीदार समाज द्वारा हर साल शादीशुदा जोड़ों के लिए डांडिया-गरबा खेलने का आयोजन करते थे. समाज की वैष्णवी पटेल और रितु पटेल ने ईटीवी भारत को बताया कि उन्होंने माता से प्रार्थना की है कि देश को जल्द ही कोरोना से मुक्त कर दें. डांडिया गरबा खेलना बहुत अच्छा लगता है, लेकिन इस बार कोरोना के नियमों का पालन करते हुए डांडिया गरबा ना खेलने का पटेल समाज ने फैसला लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.