नई दिल्लीः द्वारका जिला के डाबड़ी थाना की पुलिस टीम ने चोरी के दो अलग अलग मामलों का खुलासा करते हुए एक नाबालिग को पकड़ा है और इसके पास से चोरी की ज्वेलरी बरामद की गई. इसे लेकर डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि पुलिस को इस नाबालिग के बारे में जानकारी मिली थी.
डाबड़ी थाना एसएचओ हेमंत कुमार के देख-रेख में हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार, कॉन्स्टेबल अजय और प्रदीप की टीम ने मधु विहार बस स्टैंड पर पहुंचकर नाबालिग को पकड़ लिया. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से मंगलसूत्र, नोज पिन अंगूठी और झुमके बरामद किए गए जो डाबड़ी थाना इलाके से ही चुराए गए थे.
घर में छापेमारी के बाद अन्य ज्वेलरी बरामद
पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने इसकी निशानदेही पर इसके घर में छापेमारी कर सोने के 4 कड़े, चांदी की 11 चुटकी और 1 जोड़ी पायल बरामद की. नाबालिग के घर से बरामद हुई ज्वेलरी को दिल्ली पुलिस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए मलखाना में जमा करवा दिया गया है. जानकारी के अनुसार, इसके पकड़े जाने से डाबड़ी थाना इलाके में हुई चोरी के दो मामलों का खुलासा हुआ है.
यह भी पढ़ेंः-डाबड़ी: चोरी के मोबाइल के साथ आरोपी गिरफ्तार