नई दिल्ली: उत्तर पश्चिम दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक ऐसी तस्वीर देखने को मिल रही है, जो हैरान करने वाली है. देश के मान, अभिमान और शान का प्रतीक तिरंगा यहां फटे हालात में लहरा रहा है. बुराड़ी इलाके में यमुना पुस्ते पर जगतपुर चौक, बाबा कॉलोनी चौक और बुराड़ी गांव श्मशान घाट के पास तीन जगहों पर राष्ट्रीय ध्वज फटा हवा में लहलहा रहा है.
फटे हुए झंडे को लेकर राजनीतिक घेराबंदी भी शुरू हो गई है. बुराड़ी वार्ड के पार्षद अनिल त्यागी ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च कर दिल्ली में 500 जगह पर तिरंगे झंडे लगाए, लेकिन इनके रख-रखाव की चिंता नहीं की. सरकार को चाहिए कि फटे और पुराने तिरंगे झंडों को सम्मान के साथ उतारकर नए राष्ट्रीय ध्वज को लगाएं. जिससे देश ओर राष्ट्रीय ध्वज की आन बान और शान बनी रहे. साथ ही इस बावत बुराड़ी वार्ड के पार्षद ने दिल्ली सीएम को पत्र लिखने की बात कही है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने देशभक्ति बजट के तहत दिल्ली के अलग-अलग मुख्य चौक चौराहे सहित 500 जगह पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडे लगाए हैं, जो निश्चित तौर पर राष्ट्रभक्ति की भावना और शान बढ़ाने के लिए लगाए गए होंगे. लेकिन उसके उलट ये फटे झंडे देश की शान पर धब्बे लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें :मनोज तिवारी ने CM केजरीवाल पर क्लास रूम घोटाले का आरोप लगाया