नई दिल्ली: वंदे भारत मिशन के तहत विदेश से भारतीयों को स्वदेश लाने की प्रक्रिया में सावधानी बरतते हुए, उपलब्ध कराई गई सुविधाओं को लेकर इंडियन कस्टम की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है. जिसमें उन्होंने ये दिखाने का प्रयास किया है कि इस मिशन को सक्सेसफुल बनाने के लिए देश के सभी एयरपोर्ट पर कस्टम, सीआईएसएफ ग्राउंड स्टाफ और अन्य संस्थाओं द्वारा कितनी सुविधा दी जा रही है और खुद सुरक्षाकर्मी कितनी सुरक्षा बरतते हुए लोगों की मदद कर रहे हैं.
पूरी सुरक्षा के साथ एयरपोर्ट पर कर्मियों द्वारा किया जा रहा है कार्य
आप इस वीडियो की शुरुआत में भी देख सकते हैं कि किस तरह दिल्ली एयरपोर्ट पर स्टाफ पीपीई किट पहनकर लोगों की चेकिंग कर रहे हैं. वहीं मुंबई एयरपोर्ट पर, एक्स रे मशीन पर बैठे सुरक्षाकर्मी द्वारा पीपीई किट पहनी गई है.
आप चेन्नई और बेंगलुरु एयरपोर्ट का भी नजारा इस वीडियो में देख सकते हैं कि वहां किस तरह क्रू मेंबर और यात्री, सोशल डिस्टेंस मेंटेन कर अपनी चेकिंग और क्लीयरेंस करवा रहा है. जबकि मैंगलोर और इंदौर एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ स्टाफ द्वारा मेटल डिटेक्टर मशीन के जरिए लोगों चेकिंग की जा रही है. इसी प्रकार लखनऊ, श्रीनगर, कोच्ची और त्रिचय एयरपोर्ट पर भी सुरक्षाकर्मी अपनी और लोगों की सुरक्षा करते हुए लोगों की चेकिंग और अन्य काम कर रहे हैं.
देशवासियों को संदेश देने की कोशिश
वीडियो के माध्यम से इंडियन कस्टम ने सभी देशवासियों को ये संदेश देने की कोशिश की है कि वो लॉकडाउन के दौरान भी देश और यात्रियों की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर हैं.