नई दिल्ली: 15 अगस्त (August 15) को लेकर लाल किला (Red Fort) पर सुरक्षा इंतजाम अभी से चाक-चौबंद होने लगे हैं. स्वतंत्रता दिवस पर देश के प्रधानमंत्री (Prime Minister Narendra Modi) लाल किले में तिरंगा फहराते हैं और उन्हीं की सुरक्षा के मद्देनजर, सामने वाले हिस्से को ब्लॉक करने के लिए इन बड़े-बड़े कंटेनरों को यहां रखा जा रहा है. इस बड़े कंटेनरों से बनी दीवार को व्यू कट कहा जाता है.
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि एक के ऊपर एक कंटेनर रख कर व्यू कट बनाई जा रही है, साथ ही सैकड़ों बांस की बल्लियां रखी हुई हैं, जिससे कई मचानों को बनाया जाएगा, जिस पर खड़े हो कर सुरक्षा कर्मी निगरानी करेंगे. सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए NSG, SPG, NIA आदि लगातार इलाके में निगरानी रख रही है. यहां 20 से ज्यादा मचानों को बना कर निगरानी की जाएगी, साथ ही सैकड़ों स्नाईपरों को भी तैनात किया जाएगा.
सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि इस बार लाल किले की सुरक्षा में एंटी ड्रोन रडार सिस्टम का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. अगर कोई संदिग्ध ड्रोन नजर आता है, तो उसे एंटी ड्रोन सिस्टम जाम कर देगा. साथ ही फेस रिकग्निशन वाले सीसीटीवी कैमरे भी लागये जा रहे हैं, जिससे किसी संदिग्ध व्यक्ति की पहचान होने पर पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेगी. इसके लिए सिस्टम में पहले से कुख्यात आतंकियों की तस्वीरें फीड की जाती है, जिससे उस चेहरे से मिलता जुलता शख्स जैसे ही कैमरे की नजर में आता है, तो अलार्म बजने लगता है. लाल किले के 200 मीटर के दायरे में पैरामिलिट्री फोर्सेज की तैनाती की जाती है, साथ ही 02 दिनों पहले यहां के मार्केट को भी सील कर दिया जाता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप