नई दिल्ली: उत्तर भारत में शीत लहर के चलते गुरुवार को ठंड के साथ-साथ कोहरे ने भी दिल्ली के लगभग सभी इलाकों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. दिल्ली के कई इलाक़ों में कोहरे के साथ-साथ प्रदूषण ने फिर से दस्तक दे दी है.
पॉल्युशन मास्क पहने दिखे लोग
यह नज़ारा आप पालम एयरपोर्ट अंडरपास का देख रहे है. जहां कोहरे के साथ-साथ पॉल्युशन भी अपना असर दिखा रहा है. सड़क पर चलने वाले लोग भी पॉल्युशन मास्क पहने हुए है.
जल्द ही बढ़ सकता पॉल्युशन
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदूषण का स्तर कम तो हुआ है लेकिन इसे बढ़ने में ज्यादा समय नहीं लगेगा. इसलिए सरकार को इसके प्रति सचेत रहना पड़ेगा. ताकि हालात को समय रहते संभाला जाए.
कल था सबसे ठंडा दिन
बता दें कि बुधवार को राजधानी में मौसम का सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड किया गया. जबकि आज न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस है.