नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शाहदरा जिले के विवेक विहार इलाके में, आईआईटी दिल्ली के एक छात्र ने घर में आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ, जिससे सुसाइड की वजह साफ नहीं हो पाई है.
मृतक छात्र की पहचान 23 वर्षीय मानव जैन (23) के रूप में हुई है. वह आईआईटी दिल्ली में बीटेक के चौथे वर्ष का छात्र था. जांच के दौरान परिजनों ने बताया कि मानव पिछले कुछ माह से डिप्रेशन का शिकार था, जिसका वह इलाज करा रहा था. कहा जा रह है कि उसने डिप्रेशन के चलते ही आत्महत्या की है. पुलिस के मुताबिक मंगलवार देर रात विवेक विहार थाना क्षेत्र के झिलमिल कॉलोनी से एक युवक के आत्महत्या किए जाने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची.
परिजनों ने बताया की मंगलवार रात को वह लोग टहलने के लिए घर से निकले थे और मानव घर में अकेला था. जब वे रात 9:30 बजे वापस लौटे तो उसके कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर जब दरवाजा तोड़ा गया तो उसे अचेत अवस्था में पाया गया. इसके बाद उसे परिजन नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मानव के एक करीबी दोस्त ने कुछ माह पहले आत्महत्या कर ली थी. उस घटना के बाद से वह डिप्रेशन का शिकार हो गया था. बहरहाल पुलिस ने बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में मेट्रो स्टेशन से संदिग्ध हालत में गिरकर युवक की मौत, कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस
यह भी पढ़ें-Noida: पत्नी से विवाद के बाद पति ने की आत्महत्या, मौके से पुलिस को नहीं मिला कोई सुसाइड नोट