नई दिल्ली : दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पुलिस ने एयरपोर्ट के कार्गो एरिया में कंसाइनमेंट से महंगे मोबाइल और स्मार्ट वॉच चोरी करने वाले एक गैंग का खुलासा किया है. इसमें आईजीआई एयरपोर्ट पर ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ का एक एएसआई भी शामिल था. इस मामले में आईजीआईए थाने के पुलिस ने आरोपी एएसआई सहित चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो लोडर और मोबाइल फोन को खरीदने वाले दुकानदार को भी गिरफ्तार कर लिया है.
डीसीपी एयरपोर्ट, रवि कुमार सिंह के अनुसार, इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान, सीआईएसएफ के एएसआई बृजपाल सिंह, दुकानदार विवेक, लोडर अश्विनी कुमार और राकेश के रूप में हुई है. ये महिपालपुर और राज नगर के रहने वाले है. इनके कब्जे से सैमसंग के 17 महंगे मोबाइल फोन और दस स्मार्ट वॉच बरामद किये गए हैं. डीसीपी ने बताया कि 21 नवंबर को आईजीआईए थाने की पुलिस को दी गयी शिकायत में हॉटस्पॉट रिटेल के रमेश कुमार ने बताया कि दुबई जाने वाले उनके कंसाइनमेंट को कार्गो एरिया में खोल कर उनमें से किसी ने सैमसंग के 19 मोबाइल फोन चुरा लिए हैं. शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.
पुलिस ने मोबाइल को सर्विलांस पर लगा कर लगातार उसकी निगरानी शुरू की. कुछ दिनों के बाद चोरी के मोबाइल फोन सक्रिय हुए, जिन्हें ट्रेस करने पर पुलिस को पता चला कि मोबाइल फोन को अलग-अलग कस्टमरों को बेचा गया और ये सभी मोबाइल महिपालपुर स्थित खुशी कम्युनिकेशन नाम के एक ही दुकान से बेचे गए हैं. इस पर पुलिस ने मोबाइल शॉप के प्रोप्राईटर विवेक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी ने बताया कि उसने पांच ब्रांड न्यू मोबाइल फोन को काफी कम कीमत पर, महिपालपुर इलाके में रहने वाले और एयरपोर्ट के कार्गो एरिया में तैनात सीआईएसएफ ऑफिसर से खरीदा था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी सीआईएसएफ ऑफिसर बृजपाल सिंह का पता लगा कर उसे दबोच लिया. उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया, जिसे उसने अपने निजी इस्तेमाल के लिए रखा था.
सीआईएसएफ के आरोपी एएसआई बृजपाल ने बताया कि वो काफी लंबे समय से एयरपोर्ट पर ड्यूटी पर तैनात है, इस दौरान वो दिल्ली कार्गो सर्विस सेंटर (DCSC) के दो लोडर अश्विनी और राकेश के संपर्क में आया. जिन्हें वो पिछले दो-तीन सालों से जनता है, वो कुछ दिनों पहले उसके पास आये और बताया कि उन्होंने कई महंगे मोबाइल फोन को कार्गो से चुराया है, और वो उन्हें बेचना चाहते हैं. उनसे 06 मोबाइल फोन लिया, जिनमें से पांच मोबाइक फोन को उसने विवेक को 25 हजार रुपये प्रति मोबाइल की कीमत पर बेचा था.
ये भी पढ़ें : लॉ की इंटर्न छात्रा से दुष्कर्म का प्रयासः पीड़िता का दर्ज होगा 164 का बयान.. जेल गया आरोपी वकील
जांच के दौरान पुलिस ने दोनो लोडरों अश्विनी और राकेश को भी महिपालपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने सीआईएसएफ के एएसआई के सहयोग से दुबई जाने वाले कंसाइनमेंट खोल कर उसमें से 19 मोबाइल फोन चुराए थे. जिनमें से 06 मोबाइल एएसआई बृजपाल को दिया था, जबकि बाकी मोबाइल फोन को उन्होंने बेचने के लिए अपने सहकर्मियों को दिया था. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने DCSC में काम करने वाले उसके 07 सहकर्मियों से 11 मोबाइल फोन बरामद किया गया. जबकि राकेश के घर की तलाशी में 10 स्मार्ट वॉच बरामद किया गया. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें : चित्र प्रदर्शनी में देखिए दिल्ली मेट्रो के 20 साल के ऐतिहासिक क्षण