ETV Bharat / state

उत्तम नगर लूट: आखिर Internal Security System में कैसे लगी सेंध? जांच में जुटी पुलिस - उत्तम नगर पुलिस की जांच

उत्तम नगर इलाके में दिन दहाड़े हुई लूट के मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं. पुलिस इस पेंच में फंसी हुई है कि अगर घर में इंटरनल सिक्योरिटी सिस्टम लगा हुआ था तो फिर बदमाश घर के अंदर दाखिल कैसे हुए?

उत्तम नगर लू
उत्तम नगर लू
author img

By

Published : Jul 9, 2021, 4:08 PM IST

नई दिल्ली: उत्तम नगर इलाके में बुधवार दोपहर दिनदहाड़े बिजलीकर्मी बनकर घर में घुसकर परिवार को बंधक बनाकर लाखों की लूट के मामले में 48 घंटे बाद पुलिस कड़ी दर कड़ी जोड़ने में लगी हुई है. पुलिस इसपर माथापच्ची कर रही है कि जिस घर में बदमाशों ने हथियार की नोक पर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. उस बिल्डिंग में इंटरनल सिक्योरिटी सिस्टम लगा हुआ था. फिर उस सिस्टम में कैसे सेंध लगाकर चारों ऊपरी मंजिल पर पहुंचे.



पुलिस को जांच में पता चला कि ऊपरी मंजिल पर पहुंचने से पहले ग्राउंड फ्लोर पर लगी "स्मॉल स्क्रीन" से क्लियर होना होता था. कोई भी अनजान शख्स ऊपर तभी जा सकता था, जब उसका चेहरा ग्राउंड फ्लोर पर लगे छोटे से स्क्रीन में साफ नजर आ जाए. इतना ही नहीं आवाज भी साफ आ जाए. उसके बाद ऊपर से बटन दबाने के बाद नीचे का लॉक खुलता था.

Internal Security System में कैसे लगी सेंध?


इतना ही नहीं जब ऊपरी मंजिल के गेट पर कोई पहुंचता है तो अंदर बैठे घर वाले लोहे की जाली की गेट से आने वाले को बाहर आसानी से देख सकते थे और संतुष्ट होने के बाद गेट खोलकर अंदर आने देते. पुलिस को यही पेंच समझ में नहीं आ रहा है कि बावजूद इसके चारों बदमाश ऊपर कैसे आ गए और घर के अंदर घुस गए.

ये भी पढ़ें- दिल्ली : बिजलीकर्मी बनकर आए और घर से उड़ा ले गए लाखों, देखें वीडियो



हालांकि इस पर पुलिस को घर वालों ने यह जानकारी दी कि आने वाले ने बिजली स्टाफ बताकर सन्तुष्ट किया था. जबकि पुलिस को ऐसा पता चला है कि इस बिल्डिंग में बिजली कर्मचारी अक्सर तभी आते हैं जब लिफ्ट खराब होती है, लेकिन वारदात वाले दिन लिफ्ट भी खराब नहीं थी.
उधर घर वालों ने भी पूछताछ के बाद दो लोगों पर शक जताया था, लेकिन उनसे भी पूछताछ के बाद अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है.

ये भी पढ़ें- लाखों की लूट में अब तक पुलिस के हाथ खाली, देखें खौफनाक वीडियो

गौरतलब है कि बुधवार को दिन दहाड़े लाखों की लूट की वारदात की CCTV फुटेज सामने आया था. बिजली कर्मचारी बनकर चार हथियारबंद बदमाश घर में घुसे और पिस्टल-चाकू की नोक पर घर में मौजूद महिला, युवती, छोटी बच्ची और एक युवक के हाथ-पैर को टेप से बांधकर लॉकर खुलवाया और लाखों रुपये के जेवर और कैश लेकर फरार हो गए थे.

करीब आधे घंटे में बदमाशों ने अलमारी में रखे लॉकर को कोड के जरिये खुलवाया. जिसमें करीब 7 से 8 लाख रुपये नकद थे. महिलाओं की ज्वेलरी उतरवाई, जिसकी कीमत लगभग 6 लाख के आसपास बताई जा रही है. तसल्ली से पूरी वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश यहां से फरार हो गए.

नई दिल्ली: उत्तम नगर इलाके में बुधवार दोपहर दिनदहाड़े बिजलीकर्मी बनकर घर में घुसकर परिवार को बंधक बनाकर लाखों की लूट के मामले में 48 घंटे बाद पुलिस कड़ी दर कड़ी जोड़ने में लगी हुई है. पुलिस इसपर माथापच्ची कर रही है कि जिस घर में बदमाशों ने हथियार की नोक पर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. उस बिल्डिंग में इंटरनल सिक्योरिटी सिस्टम लगा हुआ था. फिर उस सिस्टम में कैसे सेंध लगाकर चारों ऊपरी मंजिल पर पहुंचे.



पुलिस को जांच में पता चला कि ऊपरी मंजिल पर पहुंचने से पहले ग्राउंड फ्लोर पर लगी "स्मॉल स्क्रीन" से क्लियर होना होता था. कोई भी अनजान शख्स ऊपर तभी जा सकता था, जब उसका चेहरा ग्राउंड फ्लोर पर लगे छोटे से स्क्रीन में साफ नजर आ जाए. इतना ही नहीं आवाज भी साफ आ जाए. उसके बाद ऊपर से बटन दबाने के बाद नीचे का लॉक खुलता था.

Internal Security System में कैसे लगी सेंध?


इतना ही नहीं जब ऊपरी मंजिल के गेट पर कोई पहुंचता है तो अंदर बैठे घर वाले लोहे की जाली की गेट से आने वाले को बाहर आसानी से देख सकते थे और संतुष्ट होने के बाद गेट खोलकर अंदर आने देते. पुलिस को यही पेंच समझ में नहीं आ रहा है कि बावजूद इसके चारों बदमाश ऊपर कैसे आ गए और घर के अंदर घुस गए.

ये भी पढ़ें- दिल्ली : बिजलीकर्मी बनकर आए और घर से उड़ा ले गए लाखों, देखें वीडियो



हालांकि इस पर पुलिस को घर वालों ने यह जानकारी दी कि आने वाले ने बिजली स्टाफ बताकर सन्तुष्ट किया था. जबकि पुलिस को ऐसा पता चला है कि इस बिल्डिंग में बिजली कर्मचारी अक्सर तभी आते हैं जब लिफ्ट खराब होती है, लेकिन वारदात वाले दिन लिफ्ट भी खराब नहीं थी.
उधर घर वालों ने भी पूछताछ के बाद दो लोगों पर शक जताया था, लेकिन उनसे भी पूछताछ के बाद अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है.

ये भी पढ़ें- लाखों की लूट में अब तक पुलिस के हाथ खाली, देखें खौफनाक वीडियो

गौरतलब है कि बुधवार को दिन दहाड़े लाखों की लूट की वारदात की CCTV फुटेज सामने आया था. बिजली कर्मचारी बनकर चार हथियारबंद बदमाश घर में घुसे और पिस्टल-चाकू की नोक पर घर में मौजूद महिला, युवती, छोटी बच्ची और एक युवक के हाथ-पैर को टेप से बांधकर लॉकर खुलवाया और लाखों रुपये के जेवर और कैश लेकर फरार हो गए थे.

करीब आधे घंटे में बदमाशों ने अलमारी में रखे लॉकर को कोड के जरिये खुलवाया. जिसमें करीब 7 से 8 लाख रुपये नकद थे. महिलाओं की ज्वेलरी उतरवाई, जिसकी कीमत लगभग 6 लाख के आसपास बताई जा रही है. तसल्ली से पूरी वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश यहां से फरार हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.