नई दिल्ली: आज दिल्ली में कई इलाकों में मूसलाधार बारिश ने मौसम तो सुहाना कर दिया, लेकिन नजफगढ़ में हर जगह पानी ही पानी भरा हुआ नजर आया. नजफगढ़ के में भी सोम बाजार, नवादा बाजार में हर जगह पानी ही पानी भरा हुआ नजर आया.
दुकानों में पानी भरने से व्यापारी परेशान
जलभराव की समस्या से परेशान सोम बाजार के व्यापारियों में नेताओं के प्रति नाराजगी है. क्योंकि बारिश का पानी उनकी दुकानों के अंदर तक जा रहा है. उनका माल खराब हो रहा है. व्यापारियों का कहना है कि हमने कई बार लिखित में शिकायत दी है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. हर इलेक्शन में इस मुद्दे को उठाया जाता है लेकिन इलेक्शन जीतने के बाद कोई इस ओर ध्यान नहीं देता है.
एलजी को शिकायत भेजी
व्यापारियों की ओर से दिल्ली के एलजी को भी इस समस्या को लेकर लिखित में शिकायत की थी, लेकिन अभी तक उनका भी कोई संतुष्टि भरा जवाब नहीं आया. ये समस्या नजफगढ़ में हर बारिश में रहती है, लेकिन कोई भी अधिकारी और नेता इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देता.