नई दिल्ली: दिल्ली के तुगलकाबाद किला परिधि क्षेत्र में हुए अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई शुरू हो गई है. बुलडोजर की मदद से अतिक्रमण कर बनाए गए घरों को तोड़ा जा रहा है. साथ ही तुगलकाबाद किला परिसर में रविवार सुबह से भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. दरअसल बीते दिनों अदालत ने आदेश दिया था कि दिल्ली के तुगलकाबाद स्थित तुगलकाबाद किला परिधि में हुए अतिक्रमण को प्रशासन जल्द से जल्द खाली कराए और अदालत के आदेश का पालन कराया जाए. जिसके बाद रविवार सुबह से भारी पुलिस बल यहां पर तैनात किया गया है.
दिल्ली के तुगलकाबाद किला परिधी में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण किया गया है, जिसको लेकर मामला अदालत में चल रहा है. कई बार प्रशासन और पुरातत्व विभाग को आदेश दिया गया कि अतिक्रमण को खाली कराया जाए, लेकिन अभी तक तुगलकाबाद किला अतिक्रमण मुक्त नहीं हो पाया है. वहीं, अब इसको लेकर अदालत ने कड़ा रुख किया है. जिसके बाद अब भारी पुलिस बल की यहां तैनाती की जा रही है. साथ ही यह अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद तुगलकाबाद किला अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Punjab gas leak : गैस लीक होने से लुधियाना में 11 की मौत, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल ने निकासी शुरू की
रविवार सुबह से तुगलकाबाद क्षेत्र में प्रशासन की मौजूदगी हैं और भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. जिसमें दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ-साथ सीआरपीएफ सहित अन्य अर्ध सैनिक बलों की भारी संख्या में तैनाती की गई है. वहीं, वरीय पुलिस अधिकारी भी मौके पर मौजूद है और क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग कर रही है, ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो. बता दें कि दिल्ली में अवैध कब्जों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. बुलडोर के जरिए अवैध कब्जों को ढहाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: TMC सांसद का पीएम से सवाल, 'भाजपा के दरिदों से एथलीट बेटियों को क्यों नहीं बचाया जा सकता'