नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में बुधवार को भारी बारिश के कारण पानी भर गया और सड़कों पर लंबा जाम भी लगा. वहीं कल मूसलाधार बारिश के बाद जहां नजफगढ़ में दुकानों के अंदर पानी घुस गया तो वहीं दूसरी तरफ खैरा मोड़ पर दुकानों के सामने की जमीन धंसने से कई दुकानों को भारी नुकसान पहुंचा है. इस घटना को 32 घंटे गुजर चुके हैं, लेकिन हालात अब भी वैसे ही हैं.
मेट्रो प्रोजेक्ट के कारण जमीन धंसी
इस बारे में यहां के दुकानदारों का कहना है कि पिछले कुछ समय से दिल्ली मेट्रो का काम चलने के कारण उनकी दुकानों के सामने की जमीन धंस गई है और इसके कारण दो दुकानों को भारी नुकसान पहुंचा है, तो वही बाकी दुकानें भी मिट्टी में मिलने की कगार पर है.
कई घंटे बाद भी नहीं पहुंचे अधिकारी
उनका कहना है कि हादसे के बाद पुलिस को कॉल किया गया लेकिन अब तक ना तो पुलिस आई और ना ही एसडीएम द्वारा इस जगह का निरीक्षण किया गया. केवल यही नहीं दिल्ली मेट्रो में शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई अधिकारी उनके नुकसान की भरपाई करने नहीं आया है.
दुकानें टूटने से चौपट कारोबार
एक तो वैसे ही मंदी का दौर चल रहा है और इसी बीच दुकानें धंसने से उनका रोजगार पूरी तरह चौपट हो चुका है. जिसके कारण वह सड़क पर आ गए हैं. अब ना तो उनके पास जमा पूंजी है और ना ही कोई दूसरा उपाय, जिससे वह अपने परिवार का पेट पाल सकें.