नई दिल्ली: डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने इंडो म्यांमार सीमा पर चल रहे सोना तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. इसमे टीम ने दिल्ली और लखनऊ से 8 तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से कुल 55.61 किलोग्राम विदेशी सोना बरामद हुए हैं. जिसकी कीमत करीब 28 करोड़ रुपये आंकी गई है.
इंडो-म्यांमार बॉर्डर पर चल रहे सोना तस्करी नेटवर्क भंडाफोड़, 8 तस्कर गिरफ्तार - Gold smuggling on belt delhi
DRI ने इंडो म्यांमार सीमा पर चल रहे सोना तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. इसमे टीम ने दिल्ली और लखनऊ से 8 तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से कुल 55.61 किलोग्राम विदेशी सोना बरामद हुए हैं. जिसकी कीमत करीब 28 करोड़ रुपये आंकी गई है.
![इंडो-म्यांमार बॉर्डर पर चल रहे सोना तस्करी नेटवर्क भंडाफोड़, 8 तस्कर गिरफ्तार Gold smuggling network busted on Indo-Myanmar border](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10330873-887-10330873-1611247714080.jpg?imwidth=3840)
इंडो-म्यांमार बॉर्डर पर चल रहे सोना तस्करी नेटवर्क भंडाफोड़
नई दिल्ली: डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने इंडो म्यांमार सीमा पर चल रहे सोना तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. इसमे टीम ने दिल्ली और लखनऊ से 8 तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से कुल 55.61 किलोग्राम विदेशी सोना बरामद हुए हैं. जिसकी कीमत करीब 28 करोड़ रुपये आंकी गई है.
इंडो-म्यांमार बॉर्डर पर चल रहे सोना तस्करी नेटवर्क भंडाफोड़
इंडो-म्यांमार बॉर्डर पर चल रहे सोना तस्करी नेटवर्क भंडाफोड़