नई दिल्ली: जनकपुरी के सीतापुरी की मेन एंट्री पर कूड़े का अम्बार लगा हुआ है. इससे स्थानीय लोगों को बहुत परेशानी हो रही है. ये कूड़ा ठीक, जनकपुरी से विधायक राजेश ऋषि के बोर्ड के नीचे फैला हुआ है, जो इलाके में स्वच्छ्ता बंदोबस्त की पोल खोल रहा है.
सीतापुरी की एंट्री के साथ मेन रोड की तरफ भी काफी कूड़ा जमा है, जिसमें आवारा जानवर भी घूम रहे हैं. इस वजह से इलाके के लोगों के लिए बीमारियों का खतरा भी बढ़ने लगा है.
गंदगी से परेशान हैं लोग
स्थानीय लोगों को कहीं भी आने-जाने के लिए इसी रोड का इस्तेमाल करना पड़ता है, परन्तु गंदगी होने की वजह से उनका यहां से गुजरना भी मुश्किल हो जाता है.
बारिश में होती है मुश्किल
वहीं बारिश होने के बाद यहां गंदा पानी जमा होने लगता है, जिससे यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों के साथ पैदल चलने वाले लोगों के भी फिसलने का खतरा बना रहता है. इतना ही नहीं, कई बार यहां से गुरजने वाले लोगों को कूड़े पर फिसल कर गिरने की वजह से चोटें भी आई हैं.
'प्रशासन बेसुध'
लोगों का आरोप है कि न तो एमसीडी के कर्मचारी यहां से कूड़ा उठाते हैं और न ही प्रशासन की तरफ से कोई कदम उठाया गया है. कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए लोगों के मन में कूड़े से बीमारी फैलने का डर और भी बढ़ गया है.