नई दिल्ली : नवरात्रों से त्योहारों का सीजन शुरू हो जाता है. इसी के साथ ही त्योहारों के समय फल-फूल की भी मांग बढ़ जाती है. लेकिन इस बार नवरात्रों में फलों के दामों में इजाफा होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम साउथ दिल्ली के गोविंदपुरी की फल मंडी में पहुंची, जहां गोविंदपुरी की फल मंडी के दुकानदार सुबह से ही खाली बैठे हुए नजर आए. उनके पास गिन चुनकर 1-2 ग्राहक ही आ रहे थे. जोकि आधा से 1 किलो ही फल ले जाकर अपना काम चला रहे थे.
100 रुपये किलो से ऊपर मिल रहे सभी फल
जब ईटीवी भारत की टीम ने वहां फलों के दामों के बारे में पता किया तो सेब 120 से 200, संतरा 100, अनार 150, अमरूद 100 रुपये किलों तक बिक रहे थे. जिसके कारण ग्राहक मंडी में आकर दाम पूछ कर ही वापस लौट जाते हैं.
कम फल खरीद रहे लोग
वहीं इस महंगाई में कई ग्राहकों ने फल खरीदने की हिम्मत की, लेकिन उनका कहना था कि अब महंगाई को देखते हुए फल खाना कम कर दिया है. जहां पहले 3 से 5 किलो तक फल लेकर जाते थे. अब एक या 2 किलों से काम चलाना पड़ रहा है.
पिछले साल के मुकाबले बढ़े दाम
वहीं दुकानदारों का कहना था कि हर बार त्योहारों के सीजन में अच्छी कमाई होती थी. फलों के अच्छे दाम भी मिल जाते थे और लोगों की मांग भी अच्छी रहती थी. लेकिन इस बार नवरात्रों से पहले ही फलों के दाम एकदम से बढ़ गए, जिसके कारण मंदी का दौर देखने को मिल रहा है और कमाई भी नहीं हो पा रही है.