नई दिल्ली: पालम विधानसभा के साध नगर में स्थानीय विधायक भावना गौड़ के सौजन्य से मुफ्त कोविड-19 जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों स्थानीय लोगों ने पहुंच कर RT-PCR का टेस्ट करवाया.
दादा देव हॉस्पिटल से जांच करने पहुंची डॉक्टरों की टीम
इस जांच कैंप में दादा देव हॉस्पिटल से डॉक्टरों की टीम टेस्ट के लिए पहुंची थी और उन्होंने एक-एक कर सभी लोगों का टेस्ट किया. इस बारे में जानकारी देते हुए पालम विधानसभा से आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि विधायक भावना गौड़ द्वारा इस कोविड-19 जांच कैंप का आयोजन करवाया गया है.
100 अधिक लोगों ने करवाया RT-PCR टेस्ट
अजय राय ने बताया कि इस जांच में 100 से अधिक स्थानीय लोगों ने पहुंचकर अपना टेस्ट करवाया. जिसमें दादा देव हॉस्पिटल से पहुंची डॉक्टरों की टीम ने अपना पूरा सहयोग दिया है. उनका कहना है कि इसी तरह के मुफ्त जांच कैंप का आयोजन 28 दिसंबर को अंबेडकर भवन में भी करवाया जाएगा. जिससे वहां के निवासी मुफ्त में कोविड-19 का टेस्ट करवा सकें.