ETV Bharat / state

बिजनेस लोन देने के नाम पर ठगी, पुलिस ने कॉल सेंटर पर मारा छापा

author img

By

Published : Apr 17, 2021, 9:32 PM IST

बिंदापुर थाने की पुलिस टीम ने एक फर्जी कॉल सेन्टर पर छापेमारी कर ठगी का खुलासा किया है. इस कॉल सेन्टर से लोगों को कम ब्याज दर पर बिजनेस लोन देने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया जाता था. पुलिस ने कॉल सेंटर में काम कर रही 8 लड़कियों को पकड़ा है.

fraud-in-the-name-of-giving-business-loan-in-bindapur-delhi
बिजनेस लोन देने के नाम पर ठगी

नई दिल्ली: बिंदापुर थाने की पुलिस टीम ने एक फर्जी कॉल सेन्टर पर छापेमारी कर ठगी का खुलासा किया है. इस कॉल सेन्टर से लोगों को कम ब्याज दर पर बिजनेस लोन देने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया जाता था.

बिजनेस लोन देने के नाम पर ठगी


ठगी के कॉल सेन्टर का पर्दाफाश
बिंदापुर थाने की पुलिस टीम ने एक फर्जी कॉल सेन्टर पर छापेमारी कर ठगी का खुलासा किया है. इस कॉल सेन्टर से लोगों को कम ब्याज दर पर बिजनेस लोन देने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया जाता था.

ये भी पढें- परिचित महिला के घर मृत मिला शख्स, पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार

गुप्त सूचना पर छापामार कार्रवाई
डीसीपी संतोष मीणा के अनुसार बिंदापुर थाने की पुलिस टीम जब इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी तो उन्हें गुप्त सूत्रों से रेजिडेंशियल एरिया में चल रहे एक कॉल सेंटर के बारे में सूचना मिली. जिस पर उन्होंने टीम बना कर कॉल सेन्टर पर छापेमारी की. जहां उस वक्त 8 लड़कियां अपने कॉलिंग डयूटी में लगी हुईं थीं.

सैलरी के साथ कमीशन भी था

पुलिस ने फर्जी कॉल सेन्टर से 15 मोबाइल, 1 लैपटॉप और 13 नोटबुक भी बरामद किए, जिसमें लाखों लोगों के पर्सनल डिटेल थे. कॉल सेन्टर में काम कर रही लड़की ने बताया कि दीपक नाम के शख्स ने उसे 7 हजार रुपये की सैलरी पर कॉलिंग के लिए अपॉइंट किया था, साथ ही 5 प्रतिशत कमीशन भी था. अगर वो किसी को झांसे में लेने में कामयाब हो जाती थी.

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है, जिससे वो इस कॉल सेन्टर के असली मास्टर माइंड तक पहुंच सके और उसकी गिरफ्तारी को अंजाम दे सके. पुलिस ने बरामद सभी सामानों को जब्त कर लिया है. कॉल सेन्टर में मौजूद सभी लड़कियों को बाउंड नोटिस दे कर छोड़ दिया गया है.

नई दिल्ली: बिंदापुर थाने की पुलिस टीम ने एक फर्जी कॉल सेन्टर पर छापेमारी कर ठगी का खुलासा किया है. इस कॉल सेन्टर से लोगों को कम ब्याज दर पर बिजनेस लोन देने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया जाता था.

बिजनेस लोन देने के नाम पर ठगी


ठगी के कॉल सेन्टर का पर्दाफाश
बिंदापुर थाने की पुलिस टीम ने एक फर्जी कॉल सेन्टर पर छापेमारी कर ठगी का खुलासा किया है. इस कॉल सेन्टर से लोगों को कम ब्याज दर पर बिजनेस लोन देने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया जाता था.

ये भी पढें- परिचित महिला के घर मृत मिला शख्स, पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार

गुप्त सूचना पर छापामार कार्रवाई
डीसीपी संतोष मीणा के अनुसार बिंदापुर थाने की पुलिस टीम जब इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी तो उन्हें गुप्त सूत्रों से रेजिडेंशियल एरिया में चल रहे एक कॉल सेंटर के बारे में सूचना मिली. जिस पर उन्होंने टीम बना कर कॉल सेन्टर पर छापेमारी की. जहां उस वक्त 8 लड़कियां अपने कॉलिंग डयूटी में लगी हुईं थीं.

सैलरी के साथ कमीशन भी था

पुलिस ने फर्जी कॉल सेन्टर से 15 मोबाइल, 1 लैपटॉप और 13 नोटबुक भी बरामद किए, जिसमें लाखों लोगों के पर्सनल डिटेल थे. कॉल सेन्टर में काम कर रही लड़की ने बताया कि दीपक नाम के शख्स ने उसे 7 हजार रुपये की सैलरी पर कॉलिंग के लिए अपॉइंट किया था, साथ ही 5 प्रतिशत कमीशन भी था. अगर वो किसी को झांसे में लेने में कामयाब हो जाती थी.

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है, जिससे वो इस कॉल सेन्टर के असली मास्टर माइंड तक पहुंच सके और उसकी गिरफ्तारी को अंजाम दे सके. पुलिस ने बरामद सभी सामानों को जब्त कर लिया है. कॉल सेन्टर में मौजूद सभी लड़कियों को बाउंड नोटिस दे कर छोड़ दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.