नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर-66 स्थित झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले एक बच्चे को ट्रक ने कुचल दिया. इस घटना में बच्चे की मौके पर मौत हो गई. गुस्साए लोगों ने पथराव कर दिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को खदेड़ा. इस दौरान पुलिस ने 20 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतक बच्चे का नाम धनराज कुमार बताई गई है. घटना गुरुवार शाम करीब 6 बजे की है. घटना के समय बच्चा सड़क किनारे था. उसकी मौत होने के बाद परिजनों सहित स्थानीय लोगों ने रोड पर हंगामा किया. मौके पर तनाव को देखते हुए PAC को बुलाया गया. पुलिस ने घटनास्थल का रास्ता रोक दिया. वहीं, स्थानीय लोग गुस्से आकर पुलिस के ऊपर पथराव किया. पुलिस द्वारा बल प्रयोग किया गया, तब जाकर मामला शांत हुआ. परिजन का आरोप है शव को पुलिस जबरदस्ती छीन कर ले जा रही थी. मना करने के बाद भी नहीं मानी, तब इन्होंने पथराव किया.
डीसीपी सेंट्रल जोन शक्ति मोहन अवस्थी ने घटना के संबंध में बताया कि गुरुवार को थाना फेस-3 क्षेत्र के अंतर्गत एक्सीडेंट में एक बच्चे उम्र करीब 8 वर्ष की मृत्यु हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस द्वारा ट्रक को कब्जे में लिया गया है. ट्रक चालक की तलाश की जा रही है. शीघ्र ही ट्रक चालक की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी. फिलहाल सि मामले अन्य वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है.
ये भी पढ़ें: