नई दिल्ली: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की टीम ने विदेशी नागरिक को पकड़ा है. उसके पास से 200 ग्राम ड्रग्स बरामद किया गया है.
नाइजीरियन नागरिक के रूप में हुई पहचान
कस्टम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि कल देर शाम साढ़े 5 बजे के आसपास एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर सिक्योरिटी होल्ड एरिया में इसे पकड़ा गया. जब सब इंस्पेक्टर विकास पचौड़ी को इसकी हरकत सन्देहास्पद लगी. जब विदेशी नागरिक से पूछताछ की गई तो उसकी पहचान नाइजीरियन मूल के नागरिक के रूप में हुई.
ये भी पढ़ें- 4 मई को दिल्ली को 555 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की हुई सप्लाई: राघव चड्ढा
क्रिस्टलाइन पाउडर की कीमत 40 हजार रुपये
आरोपी बेंगलुरु के लिए इंडिगो की फ्लाइट पकड़ने वाला था. सर्च में इसके पास से 200 ग्राम क्रिस्टलाइन पाउडर मिला, जिसे पॉलीथिन में बन्द किया गया था और अंडरवियर में छिपाकर लाया गया था. इसकी सूचना नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम को दे दी गई है. इसकी कीमत 40 हजार रुपये बताई जा रही है.