ETV Bharat / state

दिल्ली में दो करोड़ से ज्यादा की हेरोइन के साथ विदेशी तस्कर गिरफ्तार - दिल्ली पुलिस ने विदेशी ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार

द्वारका जिला की एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने दो करोड़ की हेरोइन के साथ विदेशी ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है. स्मगलर के पास से 7 मोबाइल भी मिला है, जो ड्रग तस्करी के लिए इस्तेमाल करता था. पुलिस NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है और इसके सहयोगियों के बारे में पता लगाने में जुटी है.

Foreign smuggler arrested
Foreign smuggler arrested
author img

By

Published : Jul 26, 2022, 12:43 PM IST

नई दिल्ली: द्वारका जिला के एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने ड्रग तस्करी के मामले में अफ्रीकन मूल के एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. इसके पास से 260 ग्राम फाइन क्वालिटी की हेरोइन बरामद की गई है, जिसकी कीमत इंटरनेशनल मार्केट में दो करोड़ से ज्यादा आंकी जा रही है. पुलिस टीम ने इसके पास से 7 मोबाइल भी बरामद किया है, जो यह तस्करी करने के लिए इस्तेमाल करता था.

डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर सुभाष चंद, हेड कॉन्स्टेबल लोकेंद्र, संदीप, अश्विनी, सुशील, प्रवीण और लेडी हेड कॉन्स्टेबल सोनू की टीम ने इस विदेशी ड्रग तस्कर के बारे में टेक्निकल सर्विलांस के माध्यम से पता लगाया. जब यह मोहन गार्डन के विपिन गार्डन इलाके में किसी दूसरे को हेरोइन की खेप देने के लिए जा रहा था. पहले से ट्रैप लगाए पुलिस टीम ने वहां पर पहुंचते ही उस धर दबोचा. पूछताछ में इसकी पहचान Ese Uche Chukwu (40) के रूप में हुई है.

दो करोड़ से ज्यादा की हेरोइन के साथ विदेशी तस्कर गिरफ्तार

तस्कर के पास से तलाशी में पॉलिथीन बैग मिला जिसके अंदर उसने हेरोइन छुपाकर रखी हुई थी. मोहन गार्डन थाने में इसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. आगे की छानबीन की जा रही है, जिससे इसके सहयोगियों के बारे में पता चल सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: द्वारका जिला के एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने ड्रग तस्करी के मामले में अफ्रीकन मूल के एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. इसके पास से 260 ग्राम फाइन क्वालिटी की हेरोइन बरामद की गई है, जिसकी कीमत इंटरनेशनल मार्केट में दो करोड़ से ज्यादा आंकी जा रही है. पुलिस टीम ने इसके पास से 7 मोबाइल भी बरामद किया है, जो यह तस्करी करने के लिए इस्तेमाल करता था.

डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर सुभाष चंद, हेड कॉन्स्टेबल लोकेंद्र, संदीप, अश्विनी, सुशील, प्रवीण और लेडी हेड कॉन्स्टेबल सोनू की टीम ने इस विदेशी ड्रग तस्कर के बारे में टेक्निकल सर्विलांस के माध्यम से पता लगाया. जब यह मोहन गार्डन के विपिन गार्डन इलाके में किसी दूसरे को हेरोइन की खेप देने के लिए जा रहा था. पहले से ट्रैप लगाए पुलिस टीम ने वहां पर पहुंचते ही उस धर दबोचा. पूछताछ में इसकी पहचान Ese Uche Chukwu (40) के रूप में हुई है.

दो करोड़ से ज्यादा की हेरोइन के साथ विदेशी तस्कर गिरफ्तार

तस्कर के पास से तलाशी में पॉलिथीन बैग मिला जिसके अंदर उसने हेरोइन छुपाकर रखी हुई थी. मोहन गार्डन थाने में इसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. आगे की छानबीन की जा रही है, जिससे इसके सहयोगियों के बारे में पता चल सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.