नई दिल्ली: द्वारका में विकास कार्यों कि गति निरंतर बढ़ती जा रही हैं. जिसमें प्रशासन कभी रोड तो कभी फुटपाथ बना रही है. यह नजारा द्वारका के सेक्टर-13 और 14 का हैं, जहां फुटपाथ का नवीनीकरण करने के लिए उसे तोड़कर दोबारा बनाया जा रहा है.
जल्द से जल्द बनाने के निर्देश
फुटपाथ को बना रहे मजदूरों ने बताया कि उन्हें डीडीए ने इस फुटपाथ को जल्द से जल्द बनाने के निर्देश दिए गए है. जिससे इस कार्य को आगे भी बढ़ाया जा सकें.
स्वच्छ होगा वातावरण
प्रशासन के मुताबिक वह इन फुटपाथों का नवीनीकरण के साथ-साथ यहां पेड़-पौधे भी लगायें जाएंगे, जिससे द्वारका का वातावरण स्वच्छ होगा. इस पहल के साथ लोग अच्छी हवा में सांस ले सकेंगे.
फुटपाथ पर आती थी बदबू
स्थानीय निवासी संदीप कुमार हुड्डा ने बताया कि पहले इस फुटपाथ की हालत बहुत ही जर्जर थी. लोगों द्वारा खुले में शौच करने की वजह से यहां बदबू आती थी. जिस कारण लोग फुटपाथ का इस्तेमाल नहीं करते थे और जान जोखिम में डालकर रोड से ही आना-जाना करते थे.