नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिए सरकार और नेता भी अपना सहयोग दे रहे हैं. इसी कड़ी में नजफगढ़ में दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत की मददसे जरूरतमंद लोगों को स्कूलों में भोजन बांटा जा रहा है. वहीं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भोजन बांटने के बाद लोगों की ई-कूपन फॉर्म भरने में मदद कर रहे हैं.
भोजन व्यवस्था पर पूरा ध्यान
नजफगढ़ के रोशनपुरा स्कूल में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पीपीई किट पहनकर लोगों को भोजन बांट रहे हैं. लोगों को सोशल डिस्टनसिंग के साथ खड़ा किया जाता है. सिविल डिफेंस के कर्मचारी लोगों के लिए भोजन वितरण की व्यवस्था पर ध्यान देते है और उसी हिसाब से भोजन उपलब्ध कराया जाता है.
ई-कूपन फार्म भरने में मदद
रोशनपुरा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भोजन बांटने के बाद जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है और आधार कार्ड के जरिए दिल्ली सरकार की ई-कूपन योजना का लाभ उठाना चाह रहे हैं, इन सभी लोगों की ई-कूपन फॉर्म भरने और ई-कूपन दिलाने में मदद कर रहे हैं. दिल्ली सरकार की ई-कूपन योजना में प्रति व्यक्ति को 4 किलो गेंहू ओर 1 किलो चावल दिया जाता है.