नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के मौके पर द्वारका पुलिस ने डीसीपी ऑफिस में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में डीसीपी एंटो अल्फोंस ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. साथ ही उन्होंने ये बताया कि देश के संविधान की रक्षा का सबसे बड़ा दायित्व पुलिस पर होता है जिसे उन्हें पूरी निष्ठा और दिल से निभाना चाहिए.
इतिहास के साथ-साथ महत्व को भी बताया
इस कार्यक्रम में डीसीपी ने सभी पुलिसकर्मियों को गणतंत्र दिवस को मनाने के पीछे का इतिहास बताते हुए वर्तमान में उसके महत्त्व पर भी प्रकाश डाला.
कर्तव्य का नि:स्वार्थ भाव से पालन करने का संकल्प
इस मौके पर द्वारका जिले के सभी एसीपी और एसएचओ शामिल हुए, जिन्होंने डीसीपी के साथ मिलकर नि:स्वार्थ भाव से अपने कर्तव्य का पालन करने का संकल्प लिया.
देशवासियों और पुलिसकर्मियों को दी शुभकामनाएं
इसके बाद डीसीपी एंटो अल्फोंस ने झंडा फहराकर फिर से द्वारका पुलिस और देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.