ETV Bharat / state

नजफगढ़ में दामाद ने की पैसे के लेनदेन को लेकर ससुर पर फायरिंग - विकास उर्फ विक्की दिल्ली के नांगलोई का

Firing on father in law over money dispute, accused arrested: दिल्ली देहात के नजफगढ़ थाना इलाके में 26-27 नवंबर की दरम्यानी रात में एक शख्स पर हत्या के इरादे से फायरिंग की गई. पीड़ित की शिकायत पर आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर लिया गया. उस पर पहले से ही कई अपराधिक मामले दर्ज हैं.

ससुर पर फायरिंग करने वाला दामाद गिरफ्तार
ससुर पर फायरिंग करने वाला दामाद गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 4, 2023, 4:35 PM IST

ससुर पर फायरिंग करने वाला दामाद गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली देहात के नजफगढ़ थाना इलाके में एक शख्स पर रात में फायरिंग कर हत्या की कोशिश करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जो पीड़ित शख्स का दामाद ही बताया जा रहा है. जिसकी पहचान विकास उर्फ विक्की के रूप में हुई है. वह बाहरी दिल्ली के नांगलोई थाना इलाके का रहने वाला है. जांच में पता चला कि वह पहले से मर्डर, धमकी देने और एक्साइज एक्ट के कई मामलों में भी शामिल रहा है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली के शाहाबाद डेयरी इलाके में अचेत अवस्था में मिली युवती बनी पुलिस के लिए पहेली

डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि फायरिंग की यह वारदात 26-27 नवंबर की आधी रात हुई थी. इसमें नजफगढ़ के जय बिहार इलाके में गोली चली थी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम को पीड़ित शख्स ने बताया कि गोली चलाने वाला उसका दामाद ही है. उसने पैसे के विवाद को लेकर उसे जान से मारने की कोशिश की. इसलिए दामाद ने रात में आकर गोली चलाई. जांच में नजफगढ़ थाना की पुलिस टीम को मौके पर खाली कारतूस भी मिला है.

नजफगढ़ थाना की टीम ने हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू की. एसीपी नजफगढ़ सतीश दहिया की देखरेख में एसएचओ अजय कुमार, सब इंस्पेक्टर बालेश्वर, हेड कांस्टेबल परमजीत, हवा सिंह और कांस्टेबल राजन की टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी के बारे में पता लगाना शुरू किया.

जब स्पेसिफिक सूचना मिल गई तो फिर बाहरी दिल्ली के नांगलोई थाना इलाके के अध्यापक कॉलोनी में छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसके बाद पुलिस टीम ने उसके पास से देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया है. पूछताछ में पता चला कि उसके ऊपर नागलोई आदर्श नगर और सब्जी मंडी थाना में पहले से हत्या हत्या के प्रयास इत्यादि के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस टीम आगे की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें :CCTV की जांच से खुला हत्या का राज, जीजा की हत्या में चचेरा साला गिरफ्तार

ससुर पर फायरिंग करने वाला दामाद गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली देहात के नजफगढ़ थाना इलाके में एक शख्स पर रात में फायरिंग कर हत्या की कोशिश करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जो पीड़ित शख्स का दामाद ही बताया जा रहा है. जिसकी पहचान विकास उर्फ विक्की के रूप में हुई है. वह बाहरी दिल्ली के नांगलोई थाना इलाके का रहने वाला है. जांच में पता चला कि वह पहले से मर्डर, धमकी देने और एक्साइज एक्ट के कई मामलों में भी शामिल रहा है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली के शाहाबाद डेयरी इलाके में अचेत अवस्था में मिली युवती बनी पुलिस के लिए पहेली

डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि फायरिंग की यह वारदात 26-27 नवंबर की आधी रात हुई थी. इसमें नजफगढ़ के जय बिहार इलाके में गोली चली थी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम को पीड़ित शख्स ने बताया कि गोली चलाने वाला उसका दामाद ही है. उसने पैसे के विवाद को लेकर उसे जान से मारने की कोशिश की. इसलिए दामाद ने रात में आकर गोली चलाई. जांच में नजफगढ़ थाना की पुलिस टीम को मौके पर खाली कारतूस भी मिला है.

नजफगढ़ थाना की टीम ने हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू की. एसीपी नजफगढ़ सतीश दहिया की देखरेख में एसएचओ अजय कुमार, सब इंस्पेक्टर बालेश्वर, हेड कांस्टेबल परमजीत, हवा सिंह और कांस्टेबल राजन की टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी के बारे में पता लगाना शुरू किया.

जब स्पेसिफिक सूचना मिल गई तो फिर बाहरी दिल्ली के नांगलोई थाना इलाके के अध्यापक कॉलोनी में छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसके बाद पुलिस टीम ने उसके पास से देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया है. पूछताछ में पता चला कि उसके ऊपर नागलोई आदर्श नगर और सब्जी मंडी थाना में पहले से हत्या हत्या के प्रयास इत्यादि के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस टीम आगे की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें :CCTV की जांच से खुला हत्या का राज, जीजा की हत्या में चचेरा साला गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.