नई दिल्ली: नजफगढ़ में रंगदारी के चक्कर में युवक को गोली मारने का मामला सामने आया है. जिसके बाद शोरूम में 50 लाख की रंगदारी के लिए पेपर पर लिखा पर्चा फेंका गया.
नजफगढ़ के शोरूम पर बाइक सवार बदमाशों ने रंगदारी के लिए फायरिंग की, जिसके बाद 50 लाख की रंगदारी मांगी गई. सरेआम इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम पर गोलियां चलाई गई.
युवक को लगी गोली
फायरिंग के दौरान शोरूम में काम करने वाले नवीन नाम के सेल्समैन को पेट में गोली लग गई. फिलहाल युवक अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज चल रहा है. बदमाश 50 लाख की रंगदारी के लिए पेपर नोट भी छोड़ गए थे. बाइक पर आए बदमाशों ने पहले रेकी की उसके बाद गोलियां चलाई. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.