ETV Bharat / state

साकेत कोर्ट आवासीय परिसर में लगी आग पर दमकल ने पाया काबू - Saket Max Hospital

दिल्ली में आए दिन आग लगने की खबरें सामने आ रही हैं, इसी कड़ी में साकेत कोर्ट आवासीय परिसर (saket court residential complex) की एक बिल्डिंग में अचानक आग लग गई. जिसकी सूचना पाते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया.

fire broken out in saket residential complex
साकेत आवासीय परिसर
author img

By

Published : May 30, 2021, 10:50 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के साकेत कोर्ट के आवासीय परिसर (saket court residential complex) की एक बिल्डिंग में आग लगने से हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही तुरंत फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां, कैट की तीन एंबुलेंस और साकेत थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई.

साकेत कोर्ट आवासीय परिसर में लगी आग

जिसके बाद दमकल विभाग (delhi Fire department) ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और बिल्डिंग में फंसे 4 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, जबकि एक 83 वर्षीय बुजुर्ग की हालत गंभीर थी. जिसके बाद उन्हें साकेत मैक्स अस्पताल (Saket Max Hospital) में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया गया.

मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि आग की सूचना दमकल विभाग और साकेत पुलिस (saket police) को पीसीआर कॉल(PCR call) माध्यम से यह सूचना 5:22 पर दी गई थी. सूचना मिलते ही तुरंत दमकल विभाग (delhi Fire department) की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई.

इसके साथ साकेत थाने के एसएचओ खुद मौके पर पहुंचे और तीन एंबुलेंस की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई.

fire broken out in saket court residential complex delhi
साकेत कोर्ट आवासीय परिसर में लगी आग

ये भी पढ़ें:-दिल्ली के साकेत कोर्ट आवासीय परिसर स्थित बिल्डिंग के एक फ्लैट में लगी आग, एक बुजुर्ग की मौत

जिसके बाद दमकल विभाग के कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद घर में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. फिलहाल आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया है, लेकिन आग में धुआं होने की वजह से एक बुजुर्ग की दम घुटने से मौत हो गई. जिसके बाद साकेत पुलिस टीम शव को एम्स अस्पताल(AIIMS hospital)) में पोस्टमार्टम के लिए ले गई है.

बताया जा रहा है कि जिन 83 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई है, उनका नाम अशोक तलवार है और वह साकेत कोर्ट के जज पूजा तलवार के ससुर हैं. वहीं इस मामले पर मालवीय नगर के विधायक सोमनाथ भारती(MLA Somnath Bharti) ने बताया कि है काफी दुखद घटना है और हमारी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं.

fire broken out in saket court residential complex delhi
एंबुलेंस

ये भी पढ़ें:-साकेत कोर्ट के जज के घर पर लगी आग, दम घुटने से ससुर की मौत

उन्होंने बताया कि दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन जो साकेत कोर्ट(saket court) की जज हैं. उनके ससुर की मृत्यु धुआं से दम घुटने के कारण हो गई. फिलहाल साकेत पुलिस पोस्टमार्टम के लिए शव को एम्स अस्पताल लेकर गई है.

fire broken out in saket court residential complex delhi
दमकल विभाग

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के साकेत कोर्ट के आवासीय परिसर (saket court residential complex) की एक बिल्डिंग में आग लगने से हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही तुरंत फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां, कैट की तीन एंबुलेंस और साकेत थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई.

साकेत कोर्ट आवासीय परिसर में लगी आग

जिसके बाद दमकल विभाग (delhi Fire department) ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और बिल्डिंग में फंसे 4 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, जबकि एक 83 वर्षीय बुजुर्ग की हालत गंभीर थी. जिसके बाद उन्हें साकेत मैक्स अस्पताल (Saket Max Hospital) में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया गया.

मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि आग की सूचना दमकल विभाग और साकेत पुलिस (saket police) को पीसीआर कॉल(PCR call) माध्यम से यह सूचना 5:22 पर दी गई थी. सूचना मिलते ही तुरंत दमकल विभाग (delhi Fire department) की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई.

इसके साथ साकेत थाने के एसएचओ खुद मौके पर पहुंचे और तीन एंबुलेंस की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई.

fire broken out in saket court residential complex delhi
साकेत कोर्ट आवासीय परिसर में लगी आग

ये भी पढ़ें:-दिल्ली के साकेत कोर्ट आवासीय परिसर स्थित बिल्डिंग के एक फ्लैट में लगी आग, एक बुजुर्ग की मौत

जिसके बाद दमकल विभाग के कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद घर में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. फिलहाल आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया है, लेकिन आग में धुआं होने की वजह से एक बुजुर्ग की दम घुटने से मौत हो गई. जिसके बाद साकेत पुलिस टीम शव को एम्स अस्पताल(AIIMS hospital)) में पोस्टमार्टम के लिए ले गई है.

बताया जा रहा है कि जिन 83 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई है, उनका नाम अशोक तलवार है और वह साकेत कोर्ट के जज पूजा तलवार के ससुर हैं. वहीं इस मामले पर मालवीय नगर के विधायक सोमनाथ भारती(MLA Somnath Bharti) ने बताया कि है काफी दुखद घटना है और हमारी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं.

fire broken out in saket court residential complex delhi
एंबुलेंस

ये भी पढ़ें:-साकेत कोर्ट के जज के घर पर लगी आग, दम घुटने से ससुर की मौत

उन्होंने बताया कि दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन जो साकेत कोर्ट(saket court) की जज हैं. उनके ससुर की मृत्यु धुआं से दम घुटने के कारण हो गई. फिलहाल साकेत पुलिस पोस्टमार्टम के लिए शव को एम्स अस्पताल लेकर गई है.

fire broken out in saket court residential complex delhi
दमकल विभाग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.