ETV Bharat / state

दिल्ली में पेपर कप बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू

Fire Incidents in Delhi: दिल्ली में पेपर कप बनाने वाली फैक्ट्री में मंगलवार रात आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने में कई घंटों का वक्त लग गया.

Fire breaks out in paper cup manufacturing factory
Fire breaks out in paper cup manufacturing factory
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 29, 2023, 10:53 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी के पूठ खुर्द इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित पेपर कप बनाने की फैक्ट्री में मंगलवार रात भीषण आग लग गई. आग ने देखते ही देखते भीषण रूप ले लिया, जिसके बाद लोगों ने फायर कंट्रोल रूम को करीब 11:37 बजे सूचना दी गई. सूचना पाकर अलग-अलग फायर स्टेशनों से अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचे और आग बुझाना शुरू किया.

ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के डिविजनल ऑफिसर एके जायसवाल, रोहिणी के असिस्टेंट डिविजनल ऑफिसर एके शर्मा, मोतीनगर से एडीओ सरबजीत, नजफगढ़ से एसटीओ बीएल मीणा, सहित 100 से ज्यादा फायरकर्मियों की टीम ने बुधवार सुबह पांच बजे के करीब आग पर काबू पाया. फिलहाल मौके पर कूलिंग का काम किया जा रहा है. राहत की बात यह है कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें- नोएडा अग्निकांड: कार में पेट्रोल का पीपा रखे होने की वजह से आग ने तुरंत पकड़ी थी रफ्तार

बताया गया कि, जिस समय आग लगी वहां काम बंद था और कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था. मौके से मिली जानकारी के अनुसार 900 स्क्वायर मीटर में बने गोदाम में पेपर कप बनाया जाता था. इस कारण यहां बड़ी मात्रा में पेपर रोल रखे हुए थे. आग लगने की वजह से फैक्ट्री का शेड गिर गया. वहीं रास्ता ठीक न होने के कारण दमकल विभाग की गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. वहीं एहतियात के तौर पर लोकल पुलिस भी मौके पर पहुंची. खबर लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड के आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर मौजूद थीं.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के मंगोलपुरी में तीन मंजिला जूते की फैक्टरी में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

नई दिल्ली: राजधानी के पूठ खुर्द इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित पेपर कप बनाने की फैक्ट्री में मंगलवार रात भीषण आग लग गई. आग ने देखते ही देखते भीषण रूप ले लिया, जिसके बाद लोगों ने फायर कंट्रोल रूम को करीब 11:37 बजे सूचना दी गई. सूचना पाकर अलग-अलग फायर स्टेशनों से अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचे और आग बुझाना शुरू किया.

ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के डिविजनल ऑफिसर एके जायसवाल, रोहिणी के असिस्टेंट डिविजनल ऑफिसर एके शर्मा, मोतीनगर से एडीओ सरबजीत, नजफगढ़ से एसटीओ बीएल मीणा, सहित 100 से ज्यादा फायरकर्मियों की टीम ने बुधवार सुबह पांच बजे के करीब आग पर काबू पाया. फिलहाल मौके पर कूलिंग का काम किया जा रहा है. राहत की बात यह है कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें- नोएडा अग्निकांड: कार में पेट्रोल का पीपा रखे होने की वजह से आग ने तुरंत पकड़ी थी रफ्तार

बताया गया कि, जिस समय आग लगी वहां काम बंद था और कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था. मौके से मिली जानकारी के अनुसार 900 स्क्वायर मीटर में बने गोदाम में पेपर कप बनाया जाता था. इस कारण यहां बड़ी मात्रा में पेपर रोल रखे हुए थे. आग लगने की वजह से फैक्ट्री का शेड गिर गया. वहीं रास्ता ठीक न होने के कारण दमकल विभाग की गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. वहीं एहतियात के तौर पर लोकल पुलिस भी मौके पर पहुंची. खबर लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड के आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर मौजूद थीं.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के मंगोलपुरी में तीन मंजिला जूते की फैक्टरी में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.