नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने इंस्टाग्राम सोशल मीडिया एप पर ‘आपत्तिजनक’ सामग्री पोस्ट कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में एक अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया है.
पुलिस द्वारा आज दी गयी जानकारी के अनुसार साउथ एक्सटेंशन इलाके के निवासी की शिकायत के बाद मंगलवार को एफआईआर दर्ज की गई. शिकायतकर्ताओं ने कहा कि उन्हें सात जून को वाट्सएप से तीन धर्मों के गुरुओं के संबंध में ‘आपत्तिजनक' सामग्री के बारे में पता चला. इसे सबसे पहले इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था.
पुलिस ने बताया की भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच कटुता फैलाना और सद्भावना के खिलाफ कार्य करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले में आगे जांच की जा रही है.
पढ़ें-उत्तर प्रदेश : ट्विटर व सात पर एफआईआर, कंपनी ने नियुक्त किया आईसीईओ