ETV Bharat / state

Tikri border: उमस भरी गर्मी में भी डटे हैं आंदोलनकारी किसान - आंदोलनकारी किसान

राजधानी दिल्ली (Delhi) के टिकरी बॉर्डर (Tikri border) पर आंदोलनकारी किसान (Farmers) उमस भरी गर्मी में भी डटे हैं. किसानों का कहना है कि आंदोलन के सातवें महीने में भी कृषि बिल (agriculture bill) को वापस लेने की उनकी मांग कायम है.

farmers have been agitating for seven months at the tikri border in delhi
आंदोलनकारी किसान
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 10:48 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के टिकरी बॉर्डर (Tikri border) पर जमा किसानों (Farmers) का आंदोलन सातवें महीने में पहुंच गया है. जून महीने की उमस भरी गर्मी में भी ये आंदोलनकारी टस से मस होने को तैयार नहीं हैं.

टिकरी बॉर्डर आंदोलनकारी किसान उमस भरी गर्मी में भी डटे हैं.

तस्वीरें टीकरी बॉर्डर (Tikri border) की हैं, जहां आंदोलनकारी किसान (agitating farmers) इस उमस भरी गर्मी में भी पूरे जोश के साथ डंटे हुए हैं. कृषि बिल (agriculture bill) के विरोध में शुरू हुआ ये आंदोलन अपने सातवें महीने में पहुंच गया है.

ये भी पढ़ेंःFarmer Protest: BJP नेताओं के घरों के सामने कृषि कानून की प्रतियां जलाएंगे किसान


आंदोलनकारियों का कहना है कि पंजाब से शुरू हुआ ये किसान आंदोलन अब जन आंदोलन बन चुका है. जब तक उस कृषि बिल (agriculture bill) को वापस नहीं लिया जाता है तब तक यहीं डटे रहेंगे.

ये भी पढ़ेंःगाजीपुर बॉर्डर पर आंधी से उखड़े किसानों के रैन बसेरे, हाईवे ब्रिज के नीचे ली शरण


किसानों के नेताओं ने कहा कि बंगाल, यूपी और केरल के बाद 2024 के लिए तैयार हैं जब लोग मोदी जी को लोकसभा चुनाव हरवाएंगे.


ये भी पढ़ेंः अगले दो दिनों में तेज होगा किसान आंदोलन, दिल्ली बॉर्डरों पर बढ़ी प्रदर्शनकारियों की भीड़

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के टिकरी बॉर्डर (Tikri border) पर जमा किसानों (Farmers) का आंदोलन सातवें महीने में पहुंच गया है. जून महीने की उमस भरी गर्मी में भी ये आंदोलनकारी टस से मस होने को तैयार नहीं हैं.

टिकरी बॉर्डर आंदोलनकारी किसान उमस भरी गर्मी में भी डटे हैं.

तस्वीरें टीकरी बॉर्डर (Tikri border) की हैं, जहां आंदोलनकारी किसान (agitating farmers) इस उमस भरी गर्मी में भी पूरे जोश के साथ डंटे हुए हैं. कृषि बिल (agriculture bill) के विरोध में शुरू हुआ ये आंदोलन अपने सातवें महीने में पहुंच गया है.

ये भी पढ़ेंःFarmer Protest: BJP नेताओं के घरों के सामने कृषि कानून की प्रतियां जलाएंगे किसान


आंदोलनकारियों का कहना है कि पंजाब से शुरू हुआ ये किसान आंदोलन अब जन आंदोलन बन चुका है. जब तक उस कृषि बिल (agriculture bill) को वापस नहीं लिया जाता है तब तक यहीं डटे रहेंगे.

ये भी पढ़ेंःगाजीपुर बॉर्डर पर आंधी से उखड़े किसानों के रैन बसेरे, हाईवे ब्रिज के नीचे ली शरण


किसानों के नेताओं ने कहा कि बंगाल, यूपी और केरल के बाद 2024 के लिए तैयार हैं जब लोग मोदी जी को लोकसभा चुनाव हरवाएंगे.


ये भी पढ़ेंः अगले दो दिनों में तेज होगा किसान आंदोलन, दिल्ली बॉर्डरों पर बढ़ी प्रदर्शनकारियों की भीड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.