नई दिल्लीः पिछले दिनाें आई आंधी बारिश में बी ब्लॉक स्थित जनकपुरी के सबसे बड़े डिस्ट्रिक्ट पार्क में कई पेड़ गिर गये थे. पार्क के वॉक रैम्प के ऊपर भी एक पेड़ गिरा गया था. इस कारण ये रास्ता बाधित हो चुका है. इससे पार्क मेें आनेवाले लाेगाें काे काफी परेशानी हाे रही है. पिछले दिनों आयी आंधी के कारण ये पेड़ पार्क के अंदर गिर था. हालांकि इसके गिरने के दौरान आसपास किसी के नहीं होने से हादसा जरूर टल गया था, लेकिन तब से अब तक ये पेड़ पार्क में आने वाले लोगों के लिए समस्या बन चुका है.
जनकपुरी डिस्ट्रिक्ट पार्क में रैंप पर गिरे पेड़ को नहीं हटाने से लाेगाें काे परेशानी - जनकपुरी डिस्ट्रिक्ट पार्क
दिल्ली में कुछ दिनों पहले आयी आंधी से कई जगह पेड़-पौधे और बिजली के खंभे गिर गये थे. कई जगहाें पर स्थानीय प्रशासन ने इसे हटवा दिया परंतु जनकपुरी के डिस्ट्रिक्ट पार्क में अभी भी कई पेड़ गिरे हैं. पार्क में आने वाले लोगों काे परेशानी हाे रही लेकिन प्रशासन इसकी सुध नहीं ले रहा है.
नई दिल्लीः पिछले दिनाें आई आंधी बारिश में बी ब्लॉक स्थित जनकपुरी के सबसे बड़े डिस्ट्रिक्ट पार्क में कई पेड़ गिर गये थे. पार्क के वॉक रैम्प के ऊपर भी एक पेड़ गिरा गया था. इस कारण ये रास्ता बाधित हो चुका है. इससे पार्क मेें आनेवाले लाेगाें काे काफी परेशानी हाे रही है. पिछले दिनों आयी आंधी के कारण ये पेड़ पार्क के अंदर गिर था. हालांकि इसके गिरने के दौरान आसपास किसी के नहीं होने से हादसा जरूर टल गया था, लेकिन तब से अब तक ये पेड़ पार्क में आने वाले लोगों के लिए समस्या बन चुका है.