ETV Bharat / state

द्वारका: अमराई गोली कांड की कहानी, चश्मदीद की जुबानी, छत से कूद गई थी लड़की - प्रेमी जोड़े को गोली मारी

अमराई गांव गोली कांड (Amrai couple shot) को लेकर एक चश्मदीद ने ईटीवी भारत से बात की. घटना के समय लड़की छत से कूद गई थी, जिसके बाद उसकी जान बच पायी. इस संबंध में चश्मदीद ने पूरी बात बताई है...

dwarka amrai couple shot
द्वारका अमराई गोली कांड
author img

By

Published : Jun 26, 2021, 10:53 AM IST

Updated : Jun 26, 2021, 12:01 PM IST

नई दिल्लीः अमराई गांव गोली कांड के (Amrai couple shot) संबंध में एक चश्मदीद ने बताया कि रात में मैं छत पर टहल रही थी, कि अचानक बगल की छत से एक लड़की कूदकर आई. लड़की बोलने लगी, दीदी-दीदी मुझे बचा लो, मुझे गोली लगी है. जिसके तुरंत बाद वह लड़की को नीचे ले गईं और पुलिस को बताया.

वहीं लड़की जिस छत पर कूदी थी, वहां आज भी खून के धब्बे दिख रहे हैं. बता दें कि जब किरण को गोली लगी, तो वह नीचे के फ्लोर से भागकर चश्मदीद की छत पर पहुंची थी, इसी वजह से उसकी जान बच गई. इस दौरान उसे एक गोली लग गई थी, जबकि पति विनय नीचे की तरफ भागा और हमलावर उसका पीछा कर गोली मारते रहे.

अमराई गोली कांड की कहानी, चश्मदीद की जुबानी...

ये भी पढ़ेंः-द्वारकाः लव मैरिज करने वाले कपल को मारी गोली, CCTV फुटेज आया सामने

विनय की अस्पताल जाते समय मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि घायल किरण का इलाज द्वारका के वेंकटेश्वर हॉस्पिटल में चल रहा है. उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं पुलिस इस मामले में आरोपी को पकड़ने के लिए रेड कर रही है.

बता दें कि लड़की के प्रेम विवाह (Girl Love Marriage) करने से नाराज परिजनों ने बेटी और उसके पति को गुरुवार देर रात गोली मार दी थी. आरोपी परिजन वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. मामले की सूचना के बाद पहुंची, द्वारका सेक्टर -23 थाना पुलिस ने दोनों घायल विनय और किरण को अस्पताल पहुंचाया. जहां डाक्टरों ने विनय को मृत घोषित कर दिया था.

ये भी पढ़ेंः-लव मैरेज से गुस्साए परिजनों ने लड़की और उसके पति को मारी गोली, युवक की मौत

पिछले साल अगस्त में भागकर की थी शादी

दोनों ने पिछले साल अगस्त में गांव से भागकर शादी कर ली थी. शादी के बाद दोनों दिल्ली के अमराई गांव (Delhi Amrai Village) में किराये के मकान में रह रहे थे. शादी से परिजन नाराज थे, ऐसे में दोनों ने परिजनों ने संपर्क नहीं रखा हुआ था.

छह से सात लोग आए और दोनो को गोली मार दी


गुरुवार देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि अमराई गांव में छह से सात लोगों ने दो लोगों को गोली मार दी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां विनय की मौत हो गई. सेक्टर-23 थाना की पुलिस टीम को शुरुआती जांच में किरण के परिजनों पर ही पूरी तरह शक है. किरण के परिजन फरार बताये जा रहे हैं.

नई दिल्लीः अमराई गांव गोली कांड के (Amrai couple shot) संबंध में एक चश्मदीद ने बताया कि रात में मैं छत पर टहल रही थी, कि अचानक बगल की छत से एक लड़की कूदकर आई. लड़की बोलने लगी, दीदी-दीदी मुझे बचा लो, मुझे गोली लगी है. जिसके तुरंत बाद वह लड़की को नीचे ले गईं और पुलिस को बताया.

वहीं लड़की जिस छत पर कूदी थी, वहां आज भी खून के धब्बे दिख रहे हैं. बता दें कि जब किरण को गोली लगी, तो वह नीचे के फ्लोर से भागकर चश्मदीद की छत पर पहुंची थी, इसी वजह से उसकी जान बच गई. इस दौरान उसे एक गोली लग गई थी, जबकि पति विनय नीचे की तरफ भागा और हमलावर उसका पीछा कर गोली मारते रहे.

अमराई गोली कांड की कहानी, चश्मदीद की जुबानी...

ये भी पढ़ेंः-द्वारकाः लव मैरिज करने वाले कपल को मारी गोली, CCTV फुटेज आया सामने

विनय की अस्पताल जाते समय मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि घायल किरण का इलाज द्वारका के वेंकटेश्वर हॉस्पिटल में चल रहा है. उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं पुलिस इस मामले में आरोपी को पकड़ने के लिए रेड कर रही है.

बता दें कि लड़की के प्रेम विवाह (Girl Love Marriage) करने से नाराज परिजनों ने बेटी और उसके पति को गुरुवार देर रात गोली मार दी थी. आरोपी परिजन वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. मामले की सूचना के बाद पहुंची, द्वारका सेक्टर -23 थाना पुलिस ने दोनों घायल विनय और किरण को अस्पताल पहुंचाया. जहां डाक्टरों ने विनय को मृत घोषित कर दिया था.

ये भी पढ़ेंः-लव मैरेज से गुस्साए परिजनों ने लड़की और उसके पति को मारी गोली, युवक की मौत

पिछले साल अगस्त में भागकर की थी शादी

दोनों ने पिछले साल अगस्त में गांव से भागकर शादी कर ली थी. शादी के बाद दोनों दिल्ली के अमराई गांव (Delhi Amrai Village) में किराये के मकान में रह रहे थे. शादी से परिजन नाराज थे, ऐसे में दोनों ने परिजनों ने संपर्क नहीं रखा हुआ था.

छह से सात लोग आए और दोनो को गोली मार दी


गुरुवार देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि अमराई गांव में छह से सात लोगों ने दो लोगों को गोली मार दी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां विनय की मौत हो गई. सेक्टर-23 थाना की पुलिस टीम को शुरुआती जांच में किरण के परिजनों पर ही पूरी तरह शक है. किरण के परिजन फरार बताये जा रहे हैं.

Last Updated : Jun 26, 2021, 12:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.