नई दिल्ली: दिल्ली कैंट विधानसभा वार्ड नंबर-6 के प्रहलादपुर गांव में सड़क पर गड्ढों को एक साल से ज्यादा का समय हो गया था. ऐसे में ईटीवी भारत ने प्राथमिकता के साथ क्षेत्र की जनता की, इस समस्या को लेकर खबर चलाई थी. इस खबर का असर अब देखने को मिला. खबर का असर ऐसा हुआ कि प्रहलादपुर गांव की सड़क पर गड्ढों को भरने का काम अब तेजी से हो रहा है.
2 महीने में भरेंगे गड्ढे
दिल्ली कैंट विधानसभा में दिल्ली सरकार दावा कर रही थी कि मॉनसून को लेकर पूरी तैयारियां की जा चुकी है. लेकिन जब ईटीवी भारत की टीम इन तैयारियों की जमीनी हकीकत देखने पहुंची तो आम आदमी पार्टी के विधायक वीरेंद्र सिंह कादियान की पोल खुल गई. ईटीवी भारत को दैनिक यात्री संघ पालम के उपाध्यक्ष दयाराम द्विवेदी ने बताया कि जल्द ही सड़क बनेगी. वहीं दैनिक यात्री संघ पालम के महासचिव बालकृष्ण अमरसरिया ने कहा कि 2 महीने तक सड़क पर गड्ढों के भरने का काम पूरा किया जाएगा.
एक्शन में आए विधायक
बता दें कि जब ईटीवी भारत ने गड्ढों कि इस समस्या को उजागर किया तो तुरंत विधायक वीरेंद्र सिंह कादियान ने बयान दिया कि सड़क पर गड्ढों के भरने का काम तेजी से होगा. आज खबर का पूरा असर दिख रहा है. दिल्ली कैंट बोर्ड कर्मचारी सड़क पर गड्ढों का काम तेजी से कर रहे हैं और विधायक भी एक्शन में आ गए हैं.
टीम ने किया था सड़कों का दौरा
आम आदमी पार्टी के वार्ड नंबर-6 के अध्यक्ष सुभाष लोहिया ने बताया कि सबसे पहले ईटीवी भारत की टीम ने गांव की सड़कों का दौरा किया था. इस गंभीर मुद्दे को लेकर विधायक से पूछा गया कि सड़क पर बने गड्ढों की जवाबदेही किसकी होगी. दिल्ली कैंट बोर्ड के कर्मचारी पालम फाटक से लेकर गांव की सीमा तक सड़क पर गड्ढों के भरने का काम तेजी से कर रहे हैं. वहीं क्षेत्र की जनता ने ईटीवी भारत को धन्यवाद किया.