नई दिल्ली/मुंडका: मुंडका गांव और इसके आसपास के कॉलोनियों में खाली प्लॉट डंपिंग ग्राउंड का रुप ले रहे हैं. इसकी वजह से आसपास के इलाकों में रहने वाले लोग बेहद परेशान रहते हैं. यहां के लोगो का कहना है कि उन्होनें कई बार एमसीडी से शिकायत की है, लेकिन प्रशासन कोई एक्शन नहीं ले रही है.
कई बार लोग इसमें चोरी चुपके आग भी लगा देते हैं. जिसके धुएं से लोगों को सांस लेने में दिक्कत होती है. साथ ही यहां पर बड़ी संख्या में फैक्ट्रियां चलती है. जिनसे निकलने वाले पॉलिथीन और काले रबड़ को यहां फेंके जाते हैं. जिनके जलने से पॉल्यूशन का स्तर यहां काफी अधिक बढ़ जाता है.
सफाई की अनदेखी से बना कूड़े का ढेर
मुंडका गांव और इसके आसपास के कॉलोनियों में नियमित रूप से सफाई न होने से सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. खाली प्लॉट डंपिंग ग्राउंड बन रहे हैं. गलियों में नालियों का पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बहता रहता है. लोगों का गलियों से निकलना मुश्किल हो गया है. यहां एक या दो नहीं, इलाके के कई ऐसे खाली प्लॉट हैं. इसमें कूड़े का ढेर लगा रहता है. लोगों का कहना है कि नियमित रूप से इलाके में सफाई नहीं होने की वजह से आसपास के रहने वाले लोग कूड़े को खाली प्लॉटों में फेंक देते हैं. इसकी वजह से खाली प्लॉट डंपिंग ग्राउंड बन चुके हैं.
खाली प्लॉट बना कूड़े का डब्बा
लोगों ने बताया कि सैनी एनक्लेव, बक्करवाला रोड, कमरुद्दीन नगर, रणहौला जाने वाले रास्तों पर कचरे का ढेर पड़ा हुआ रहता है. गांव के ही रहने वाले योगेश बताया कि कई बार एमसीडी से खाली प्लॉटों में भर रहे कूड़े की शिकायत की गई, लेकिन इस शिकायतों पर कोई एक्शन होते हुए अभी तक नहीं दिख रहा है.