नई दिल्ली: करोल बाग थाना इलाके में कारोबारी के 35 लाख रुपये लेकर फरार स्टाफ को पुलिस ने राजस्थान के बाड़मेर से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान दिलीप कुमार के रूप में हुई है. जांच में पता चला कि दिल्ली से राजस्थान जाने के दौरान एक टैक्सी चालक ने उसे शराब पिलाकर उसके बैग से 20 लाख रुपये चुरा लिए थे. पुलिस ने आरोपी टैक्सी चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है. इनसे पास से लगभग 27 लाख 50 हजार नकद, दो मोबाइल फोन, दो सिम कार्ड और कार बरामद हुआ है.
मामले की अधिक जानकारी देते हुए सेंट्रल डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि 5 अक्तूबर को करोलबाग के एक कारोबारी ने कार्यालय में चोरी होने की FIR दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि राजस्थान का रहने वाला दिलीप कुछ महीने से उनके कार्यालय में काम कर रहा था. 3 अक्टूबर को दिलीप कार्यालय से 35 लाख रुपये चोरी कर फरार हो गया. पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि आरोपी ने जैसलमेर के एक नए मोबाइल नंबर से अपनी पत्नी को फोन किया है. उस नंबर के आधार पर पुलिस ने आरोपी को बाड़मेर से धर दबोचा.
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह 35 लाख रुपये चोरी कर करोल बाग से टैक्सी लेकर जयपुर के लिए निकला था. रास्ते में उसने अपने लिए आईफोन और टैक्सी ड्राइवर के लिए 40 हजार रुपये का मोबाइल फोन खरीदा. फिर नया सिम कार्ड लिया, जिससे उसने पत्नी से संपर्क किया था. उसने जयपुर, पाली, सैम और जैसलमेर सहित कई जगहों पर मौज-मस्ती में करीब 4 लाख रुपये खर्च कर दिए थे.