नई दिल्ली: द्वारका साउथ थाने की पुलिस टीम ने वारदात को अंजाम देने जा रहे एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से एक कंट्री मेड पिस्टल सहित एक जिंदा कारतूस और स्कूटी को भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार हुए बदमाश की पहचान लाडला के रूप में हुई है, जो द्वारका सेक्टर-1 का रहने वाला है.
चौकी इंचार्ज को मिली थी इंफॉर्मेशन
एडिशनल डीसीपी आरपी मीणा के अनुसार, 4 अक्टूबर की रात को द्वारका साउथ थाने के अंतर्गत आने वाली सेक्टर-1 पुलिस चौकी के इंचार्ज को इस बदमाश के बारे में एक स्पेसिफिक इंफॉर्मेशन मिली. इंफॉर्मेशन के आधार पर चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर गणेश कुमार, एएसआई कीर्ति कुमार, कांस्टेबल संजय और नूर मोहम्मद की टीम ने सेक्टर-1 स्थित भास्कराचार्य कॉलेज की रेड लाइट पर ट्रैप लगाकर इस बदमाश के आने का इंतजार किया और जैसे यह बदमाश अपनी स्कूटी से वहां पहुंचा पुलिस ने तुरंत इसे पकड़ा और इसकी तलाशी ली.
कंट्री मेड पिस्टल हुई बरामद
तलाशी के दौरान इसके पास से एक कंट्री मेड पिस्टल और एक कारतूस बरामद हुआ. वहीं स्कूटी की जांच के दौरान भी पुलिस को पता लगा कि यह स्कूटी भी चोरी की है, जो बिंदापुर थाना इलाके से चुराई गई है. पुलिस टीम ने तुरंत इसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर इसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार, जब यह नाबालिग था, उस दौरान इस पर एक मामला भी दर्ज था.