ETV Bharat / state

दिल्ली: द्वारका के इन दुकानदारों ने डीडीए और एमसीडी के विरोध में नहीं सजाई दुकानें, जानें वजह - दिल्ली लेटेस्ट न्यूज

दिल्ली में एक तरफ जहां बाजार लोगों के स्वागत के लिए सजकर तैयार है तो वहीं द्वारका के सेक्टर 6 मार्केट में कोई सजावट नहीं की है. यहां के दुकानदारों ने डीडीए और एमसीडी के विरोध स्वरूप कोई सजावट नहीं (Dwarka Sector 6 shopkeepers not decorated shops) की है.

Dwarka Sector 6 shopkeepers not decorated shops
Dwarka Sector 6 shopkeepers not decorated shops
author img

By

Published : Oct 20, 2022, 8:11 PM IST

नई दिल्ली: दिवाली नजदीक होने के चलते सभी इसकी तैयारी में जुट गए हैं. वहीं त्योहार के मद्देनजर ग्राहकों को लुभाने के लिए दुकानदारों ने भी अपने दुकानों की सजावट कर रखी है. लेकिन दिल्ली का एक मार्केट ऐसा भी है, जहां डीडीए और एमसीडी का विरोध करने के लिए कोई सजावट नहीं की गई है.

द्वारका के दुकानदारों ने नहीं सजाई दुकानें

दरअसल, द्वारका के सेक्टर 6 मार्केट में दुकानदारों ने अपनी दुकान को नहीं सजाया (Dwarka Sector 6 shopkeepers not decorated shops) है. जबकि हर साल इसे करवाचौथ के पहले ही सजा दिया जाता था. इस बार दुकानदारों ने डीडीए और एमसीडी के प्रति अपना विरोध जाहिर करते हुए मार्केट को नहीं सजाने का निर्णय लिया है. मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी रॉबिन शर्मा ने बताया कि हाल में द्वारका इलाके में एक खुले ड्रेन में गिरने से एक 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी. इसके बावजूद डीडीए ने ड्रेन को अब तक नहीं ढका है.

यह भी पढ़ें-धनतेरस से पहले सर्राफा बाजार में बढ़ी चहल-पहल, ट्रेंड में दक्षिण भारतीय आभूषण और सोने की घड़ियां

उन्होंने बताया कि इस इलाके में और भी कई ड्रेन खुले हुए हैं, जिस पर डीडीए का कोई ध्यान नहीं है. इसी के चलते दुकानदारों ने इस बार दिवाली पर मार्केट में सजावट न करने का निर्णय लिया है. साथ ही इस माध्यम से एमसीडी का भी विरोध किया जा रहा है, क्योंकि एमसीडी ने मार्केट में पार्किंग तो अलॉट कर दी, लेकिन यहां कई अवैध वेंडरों को बैठा दिया है. इससे खरीदारों की गाड़ियां मार्केट में नहीं आ पा रही हैं. जब खरीदार बाजार में ही नहीं पहुंचेंगे तो दुकानदारों के लिए दिवाली का क्या मतलब. इसलिए भी मार्केट को नहीं सजाया गया है.

नई दिल्ली: दिवाली नजदीक होने के चलते सभी इसकी तैयारी में जुट गए हैं. वहीं त्योहार के मद्देनजर ग्राहकों को लुभाने के लिए दुकानदारों ने भी अपने दुकानों की सजावट कर रखी है. लेकिन दिल्ली का एक मार्केट ऐसा भी है, जहां डीडीए और एमसीडी का विरोध करने के लिए कोई सजावट नहीं की गई है.

द्वारका के दुकानदारों ने नहीं सजाई दुकानें

दरअसल, द्वारका के सेक्टर 6 मार्केट में दुकानदारों ने अपनी दुकान को नहीं सजाया (Dwarka Sector 6 shopkeepers not decorated shops) है. जबकि हर साल इसे करवाचौथ के पहले ही सजा दिया जाता था. इस बार दुकानदारों ने डीडीए और एमसीडी के प्रति अपना विरोध जाहिर करते हुए मार्केट को नहीं सजाने का निर्णय लिया है. मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी रॉबिन शर्मा ने बताया कि हाल में द्वारका इलाके में एक खुले ड्रेन में गिरने से एक 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी. इसके बावजूद डीडीए ने ड्रेन को अब तक नहीं ढका है.

यह भी पढ़ें-धनतेरस से पहले सर्राफा बाजार में बढ़ी चहल-पहल, ट्रेंड में दक्षिण भारतीय आभूषण और सोने की घड़ियां

उन्होंने बताया कि इस इलाके में और भी कई ड्रेन खुले हुए हैं, जिस पर डीडीए का कोई ध्यान नहीं है. इसी के चलते दुकानदारों ने इस बार दिवाली पर मार्केट में सजावट न करने का निर्णय लिया है. साथ ही इस माध्यम से एमसीडी का भी विरोध किया जा रहा है, क्योंकि एमसीडी ने मार्केट में पार्किंग तो अलॉट कर दी, लेकिन यहां कई अवैध वेंडरों को बैठा दिया है. इससे खरीदारों की गाड़ियां मार्केट में नहीं आ पा रही हैं. जब खरीदार बाजार में ही नहीं पहुंचेंगे तो दुकानदारों के लिए दिवाली का क्या मतलब. इसलिए भी मार्केट को नहीं सजाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.